आठ बार भाजपा को वोट डालकर खुद ही वीडियो बनाने वाला युवक गिरफ्तार,पूरी पोलिंग पार्टी सस्पेंड

एटा। (आवाज न्यूज ब्यूरो) सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर चुनाव आयोग से उठाई थी कार्यवाही की मांग
बीते रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में तहलका मचा दिया है जिसमें एक युवक आठ बार भाजपा को वोट डालकर खुद ही वीडियो बना रहा है। वीडियो एटा की अलीगंज विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक पाठशाला खिरिया पमारान के बूथ संख्या-43 का बताया गया है।
वीडियो को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, अगर चुनाव आयोग को लगे कि ये गलत हुआ है तो वो कुछ कार्रवाई जरूर करे, नहीं तो…। यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि इस मामले में पहले ही कार्रवाई की जा चुकी है। कई बार वोट डालने वाला व्यक्ति खिरिया पामारन गांव का निवासी राजन सिंह है, जिसे पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। उन्होंने बताया कि संबंधित पोलिंग पार्टी के सभी सदस्यों को सस्पेंड करने के साथ ही आवश्यक अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए जा चुके हैं। भारत निर्वाचन आयोग से वहां पुनर्मतदान की संस्तुति कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि संबंधित पोलिंग पार्टी के सभी सदस्यों को सस्पेंड करने के साथ ही आवश्यक अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए जा चुके हैं। भारत निर्वाचन आयोग से वहां पुनर्मतदान की संस्तुति कर दी गई है। मतदाताओं की पहचान के लिए आयोग की ओर से जारी निर्देशों का पूरी तरह से पालन करने के निर्देश सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को दे दिए गए हैं।

Check Also

कन्नौज : पुलिस की गिरफ्त में आये तन्त्र मन्त्र की आड़ में लूटने वाले दो सपेरे

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो)  पुलिस ने तंत्र-मंत्र की आड़ में लूटपाट करने वाले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *