कन्नौज : पूरी पारदर्शिता के साथ मतगणना कराने के डीएम ने दिए अफसरों को निर्देश

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  लोकसभा  सामान्य निर्वाचन-2024 की मतगणना को सकुशल, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने हेतु  गांधी सभागार में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मतगणना का कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है। इस कार्य को पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराया जाय।  इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर शुद्ध पानी, विद्युत, साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होने यह भी कहा कि मतगणना के समय लाइट जाने पर तत्काल आटो कट जनरेटर की व्यवस्था रहेगी, जिससे मतगणना में किभी प्रकार की असुविधा न हो। कहा कि मतगणना का कार्य निर्धारित समय प्रातः 08 बजे से प्रारम्भ कर दिया जाय, जिससे निश्चित समय के अन्तर्गत लोगों को परिणाम प्राप्त हो सके। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि निर्वाचन आयोग के गाइड लाइन के अनुरूप मतगणना की समस्त प्रक्रिया का सकुशल सम्पन्न कराया जाय। कहा कि मतगणना 4 जून को प्रातः 8 बजे नवीन मण्डी स्थल जीटी रोड कन्नौज में प्रारम्भ होगी। जिसमें मतगणना में निर्धारित टेबिल की संख्या 196-छिबरामऊ ईवीएम हेतु 14 टेबिल, 197-तिर्वा ईवीएम हेतु 14 टेबिल तथा 198 कन्नौज ईवीएम हेतु 14 टेबिल तथा पोस्टर बैलेट पेपर हेतु 12 टेबिल एवं ईटीपीबीएस स्क्रैनिंग हेतु 15 टेबिलों का निर्धारण किया गया है। 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि  मतगणना के समय मतगणना स्थल पर सी0सी0टी0वी0 कैमरा की व्यवस्था की गयी है। आप सभी को बड़ी सावधानी से निष्पक्ष रूप से मतगणना सम्पन्न कराना है। यदि कोई भी गणना कार्मिक या मतगणना अभिकर्ता निर्वाचन आयोग के गाइड लाइन के विपरीत कार्य करेगा, तो उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि जो भी कार्मिक मतगणना ड्यूटी में लगाएं गए है उनका प्रशिक्षण करा लिया जाए। 

इस अवसर उप जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी राम कृपाल चौधरी, प्रशिक्षु आईएएस,वरिष्ठ कोषाधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी,सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सहित अन्य अधिकारी  उपस्थित रहे। 

Check Also

आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *