फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में चलायंे गये बैंक चेकिंग अभियान के अंतर्गत समस्त थानों के प्रभारियों ने अपने क्षेंत्र के अंतर्गत आने वाली बैंको में जाकर सुरक्षा व्यवस्था एंव कोविड प्रोटोकाॅल के बारे में व्यवस्थायें परखी।
इस अवसर पर थाना प्रभारियों ने एसबीआई बैंक एंव एचडीएफसी बैंक में पहुंच कर निगरानी के लिए लगाये गये सीसीटीवी कैमरा,इंमरजंेसी अलार्म एंव संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में जांच की। जिसके उपरांत उन्होने कोरोना के नये वैरिंयट ओमीक्रोन से बचने के उपाय बताये एंव समय पर मास्क पहनने हेतु जागरुक किया।
