भारतीय किसान यूनियन टिकैत की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) नेकपुर स्थित जिला कार्यालय पर मासिक बैठक संपन्न हुई जिसमें जिला के सभी पदाधिकारियों एवं ब्लॉक अध्यक्षों आदि ने भाग लिया सभी पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किय अध्यक्षता जिला सचिव कृष्ण गोपाल मिश्रा ने की बैठक में कानपुर मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्र जी ने कहा कि जनपद के विभिन्न थानों में हमारे संगठन के खिलाफ जो झूठे मुकदमे लिखे जा रहे हैं विशेष कर उन्होंने राजेपुर और नवाबगंज थाने का जिक्र किया और कहा कि सोमवार को 11:00 बजे वह प्रतिनिधिमंडल के साथ पुलिस अधीक्षक महोदय फतेहगढ़ से मुलाकात करेंगे उनसे मुलाकात करने के उपरांत ही अगले कदम पर विचार किया जाएगा इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह शाक्य ने कहा कि 14 जून से 18 जून तक हरिद्वार में जो भारतीय किसान यूनियन का शिविर आयोजन होना है उसमें फर्रुखाबाद के सभी किसान भाग ले 13 जून को रेल द्वारा हरिद्वार के लिए निकलना है पदाधिकारी अभी से तैयारी शुरू कर दें लगभग 300 कार्यकर्ता इस शिविर में भाग लेंगे जिला प्रवक्ता एवं विधिक सलाहकार अजय कटियार ने कहा सभी कार्यकर्ता मिलकर संगठन को और अधिक मजबूत करें आने वाले समय में हमें अपनी पूरी ताकत के साथ किसान भाइयों की लड़ाई को लड़ना है किसानों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा झूठे मुकदमे जो भी लिखे गए हैं उन्हें वापस कराने के लिए एक बड़ी रणनीति तैयार की जाएगी इस अवसर पर अरविंद शाक्य जी ने कमालगंज ब्लॉक अध्यक्ष पद पर विजय कुमार कटियार को मनोनीत किया एवं जिला सचिव के रूप में उदयवीर सिंह शाक्य जी को मनोनीत किया इस अवसर पर जिला महासचिव लक्ष्मी शंकर जोशी, संरक्षक छविनाथ सिंह शाक्य, जिला सचिव पुजारी कटियार, जिले के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश दीक्षित, जिला प्रमुख संजीव सोमवंशी, ब्लॉक अध्यक्ष राजेपुर सोनू सोमवंशी, ब्लॉक अध्यक्ष कमालगंज विजय कुमार कटियार, जिला सचिव अशोक यादव, युवा जिलाध्यक्ष कुलदीप अवस्थी, मीडिया प्रभारी मुकेश शर्मा, नगर अध्यक्ष योगेंद्र सिंह, सदर तहसील अध्यक्ष मदनपाल सिंह आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Check Also

आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *