सेक्स स्कैंडल कांड : आरोपी प्रज्वल रेवन्ना को बेंगलुरू की अदालत ने 6 जून तक एसआईटी हिरासत में भेजा

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो)  कर्नाटक सेक्स स्कैंडल के आरोपी प्रज्ज्वल रेवन्ना पर एसआईटी की बड़ी कार्रवाई सामने आयी। हसन के सांसद को 6 जून तक पुलिस हिरासत में भेजा गया। हसन के मौजूदा सांसद और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना कई महिलाओं के साथ यौन शोषण के आरोप के कुछ दिनों बाद कल रात भारत लौट आए।
एक महीने पहले कर्नाटक के हासन से जेडीएस सांसद व एनडीए प्रत्याशी प्रज्वल रेवन्ना के आपत्तिजनक वीडियो सामने आने के बाद से ही उसकी गिरफ्तारी की मांग हो रही थी। आपको बता दें प्रज्वल कर्नाटक की हासन सीट से सांसद व उम्मीदवार हैं, और यहां मतदान से पहले प्रज्वल के 2500 से भी ज्यादा आपत्तिजनक वीडियो सामने आये, जिसके बाद उस पर महिला शोषण के गंभीर आरोप लगने शुरू हो गए। मामला तूल पकड़ने से पहले ही प्रज्वल विदेश फरार हो गया। 28 अप्रैल को मामले में पहली एफआईबार दर्ज की गई, जिसमें प्रज्वल के साथ ही उनके पिता एचडी रेवन्ना पर भी महिलाओं के शोषण के आरोप लगाए गए।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने मामले में जांच के लिए एसआईटी का गठन करने के निर्देश दिए। प्रज्वल के एक खिलाफ पीड़िता ने खुद आपराधिक मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद से मामले में एसआईटी जांच कर रही है। रेवन्ना के खिलाफ ब्लू कार्नर नोटिस भी जारी किया गया था, यहां तक कि पूर्व प्रधानमंत्री और प्रज्वल के दादा एचडी देवगौड़ा ने भी प्रज्वल को वापस आने की अपील की थी, जिसके बाद प्रज्वल ने वीडियो जारी कर 31 मई को पेश होने की बात कही थी। महिलाओं के शोषण का आरोपी, जेडीएस सांसद व एनडीए प्रत्याशी प्रज्वल रेवन्ना गुरुवार देर रात भारत के बेंगलुरु एयरपोर्ट पहुंचा, जहां से एसआईटी ने तुरंत ही उसे गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल गिरफ्तारी के बाद प्रज्वल को सीआईडी ऑफिस ले जाया गया, जहां उसे पूरी रात बैठा कर रखा गया। पूछताछ से पहले प्रज्वल को बॉरिंग और लेडी कर्जन हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसका मेडिकल हुआ। मेडिकल के बाद प्रज्वल को मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया था।
शुक्रवार को प्रज्वल को बेंगलुरु के एक कोर्ट में पेश किया गया, मामले में सुनवाई के बाद कोर्ट ने प्रज्वल को 7 दिन की हिरासत में भेज दिया है। एसआईटी ने कोर्ट से 6 जून तक प्रज्वल की रिमांड की मांग की, और कोर्ट ने मंजूरी दे दी।

Check Also

“जयंती का शोर, विचारों से ग़ैरहाज़िरी”

 प्रियंका सौरभ हर चौक-चौराहे पर अब, सजती है एक माला,बाबा साहब की तस्वीरें, और सस्ती …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *