कन्नौज : भूसा दान करना पुनीत कार्य : सीडीओ

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो)  मुख्य विकास अधिकारी राम कृपाल चौधरी ने कलेक्ट्रेट परिसर से भूसा  लदी गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया l इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भूसा दान करना पुनीत कार्य है l इस पुनीत कार्य में सभी लोगों को आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि उपायुक्त मनरेगा /खंड विकास अधिकारी तिर्वा दयाराम यादव द्वारा 501 कुंतल भूसा का दान लोगों के सहयोग से लिया गया जिसमें क्षेत्र की जनता एवं कर्मचारियों की मुख्य भूमिका रही है l इसके साथ ही जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्य कर रही संस्था जीवीपीआर द्वारा भी 100 कुंटल भूसा का योगदान किया गया है l मुख्य विकास अधिकारी ने भूसा दान में योगदान देने वाले सभी संबंधित की भूरि भूरि  प्रशंसा की है l उन्होंने अन्य विकासखंड के खंड विकास अधिकारी एवं कर्मचारियों से भी अपेक्षा की है कि सभी लोग इस कार्य में अपनी महती भूमिका निभाए l 

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, डीसी मनरेगा, मुख्य पशुचिकित्सा अधिकार आदि संबंधित उपस्थित रहें l

Check Also

एनटीपीसी की एक के बाद एक तीन यूनिटें ठप : नौ राज्यों में गहराया बिजली संकट

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) एनटीपीसी परियोजना में एक के बाद एक तीन यूनिटें बंद हो गई हैं। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *