बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार तथा नोडल एनसीडी डॉ ओ पी गौतम की उपस्थिति मे राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत जीवन है आपका, मर्जी है आपकी, या परिवार. तम्बाकू निषेध दिवस 31 मई 2024 को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे डॉ के.पी त्रिपाठी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं डीटीओ, डॉ ए के जाटव अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ महेंद्र भान सिंह डिप्टी सीएमओ, डॉ बृजेश शुक्ला डिप्टी सीएमओ, यतेंद्र कुमार मंजुल अपर शोध अधिकारी, डॉ रवि प्रताप सिंह जनपद सलाहकार राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ कन्नौज, एवं टीम आदि लोग उपस्थित हुए। डॉ भीमराव रामजी राव अंबेडकर राजकीय मेडिकल कॉलेज तिर्वा तथा संयुक्त जिला चिकित्सालय स्टाफ एवं चिकित्सालय मे आए रोगियों, तीमारदारों की उपस्थिति मे तम्बाकू निषेध नियंत्रण शपथ ग्रहण कराया गया। शपथ विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के इस अवसर पर मै यह शपथ लेता हूं/लेती हूं, कि मै अपने जीवन मे कभी भी किसी भी प्रकार के तम्बाकू उत्पादों का उपयोग या सेवन नही करूंगा/करूंगी एवं अपने परिजनों, मित्रों या परिचितों को भी तम्बाकू उत्पादों का सेवन नही करने के लिए प्रेरित करूंगा/करूंगी। इसके अलावा मै अपने पर्यावरण को भी तम्बाकू उत्पादों के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभाव से बचाने मे योगदान करूंगा/करूंगी। इसके अतिरिक्त जिला कारागार जनपद कन्नौज में भी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पूर्णकालिक सचिव/ अपर जिला जज लवली जायसवाल के निर्देशन में कैदियों के बीच में तंबाकू निषेध दिवस का भी आयोजन किया गया जिसमें कैदियों को तंबाकू धूम्र रहित व धूम्र सहित के दुष्प्रभाव व धूम्रपान तंबाकू से होने वाली बीमारियों के विषय में तथा उसके बचाव के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया गया