लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने एक बड़ा दावा किया है। पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि पीएम ने जनता की तरफ पीठ कर के बैठे हैं। एनडीए 140 से उपर नहीं जाएगी और उनके इस दावे से यह संकेत मिलते हैं कि उन्होंने ‘इंडिया’ गठबंधन के 400 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया है।
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। अखिलेश ने कहा कि जो आप लोग करेंगे वो नहीं होना है, होना तो वही है जो अभी है, लेकिन आप लोग अधिकारियों पर साइकोलॉजिकल दवाब बनाना चाहते हैं, जिसका दाना उसका गाना। वहीं उन्होंने कहा कि आप खुद सोचिए जो समुद्र की तरफ चेहरा करके बैठे हैं, सच्चाई तो ये है कि उन्होंने पीठ करली है जनता की तरफ। इस बार जनता भी उनके खिलाफ खड़ी हो गई है।
वहीं सातवें चरण को लेकर अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए मतदाताओं से वोट की भी अपील की। अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा-2024 के ऐतिहासिक लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के सभी मतदाताओं से ये अपील है कि संविधान ने जो अधिकार आपको दिया है, उसका सदुपयोग करें और अपने नागरिक होने का कर्तव्य निभाते हुए वोट डालने जरूर जाएं। आपका एक वोट आपके एक पूरे जीवन को बदलने की शक्ति रखता है। इसीलिए मतदान अवश्य करें और नये भविष्य के निर्माण से जुड़ें!
बता दें कि सातवें फेज में उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 13 लोकसभा सीट और एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है। यूपी की महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव (सुरक्षित), घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चन्दौली, वाराणसी, मिर्जापुर, राबर्ट्सगंज (सुरक्षित) लोकसभा सीट और सोनभद्र जिले की दुद्धी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है।