मैनपुरी लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी की डिंपल यादव का कब्जा बरकरार

लखनऊ।  (आवाज न्यूज ब्यूरो) मैनपुरी लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी की डिंपल यादव का कब्जा बरकरार रहा। डिंपल यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी उप्र सरकार के मंत्री और भाजपा उम्मीदवार जयवीर सिंह को 2,21,639 मतों के अंतर से पराजित कर दिया है। सपा से डिंपल यादव, बीजेपी से जयवीर सिंह और बसपा से शिव प्रसाद यादव प्रत्याशी हैं। 2022 उपचुनाव में यहां डिंपल यादव ने चुनाव जीता था।
2014 के आम चुनाव में यहां सपा के मुलायम सिंह यादव ने जीत दर्ज की थी, लेकिन आजमगढ़ से भी जीतने की वजह से उन्होंने मैनपुरी से इस्तीफा दे दिया था, और उसी वर्ष हुए उपचुनाव में सपा के तेजप्रताप सिंह यादव ने जीत दर्ज की थी, जिन्हें 6,53,686 वोट मिले थे, बीजेपी उम्मीदवार प्रेम सिंह 3,32,537 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *