रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ऐतिहासिक जीत

लखनऊ।  (आवाज न्यूज ब्यूरो) रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जीत हासिल कर ली है। राहुल गांधी लगभग 4 लाख 5 हजार वोटों से जीते। राहुल को 689,173 वोट हासिल हुए हैं। खास बात यह भी है कि वह वायनाड सीट से भी जीते हैं। रायबरेली सीट से राहुल गांधी और पास की अमेठी सीट से कांग्रेस के ही किशोरी लाल शर्मा का जीतना काफी अहमियत रखता है। दोनों कांग्रेस की पारंपरिक सीटें हैं।
नामांकन से पहले टिकट को लेकर असमंजस की स्थिति के बीच जब राहुल गांधी का नाम कांग्रेस ने ऐलान किया तो यह माना जा रहा था कि कांग्रेस और बीजेपी पहले आप, पहले आप टिकट का वितरण करने का इंतजार कर रही थी लेकिन नामांकन से एक दिन पहले देर रात राहुल गांधी के नाम का ऐलान करने के साथ ही यह माना जा रहा था कि राज्य सरकार के मंत्री दिनेश सिंह और राहुल गांधी के बीच कांटे की टक्कर होगी, लेकिन आज जब चुनाव के नतीजे आए तो राहुल गांधी ने चार लाख से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *