फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आवास विकास स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर अभी कुछ दिन पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव के निर्देशन में बनाई गई जांच कमेटी की बैठक बुलाई गई। इस अवसर पर जनपद से आई हुई तमाम ऐसी शिकायतों पर बिंदुवार चर्चा की गई। इस अवसर पर यह भी चर्चा हुई कि पार्टी फोरम में अपनी बात ना कहकर पार्टी पदाधिकारी द्वारा जानबूझकर पार्टी की अंदरूनी बात को अन्य फोरम पर रखकर पार्टी को कमजोर करने का प्रयास किया गया। पार्टी के पदाधिकारी द्वारा विपक्षी पार्टी के साथ मिलकर पार्टी को कमजोर करने की साजिश की गई। ऐसे तमाम पदाधिकारियों की सूची बनाकर साक्ष्य सहित जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने समस्त कमेटी के सदस्यों को निर्देशित किया कि वह गुप्त रिपोर्ट अगले 3 दिवस में बनाकर उन्हें दे दें। यह रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय को तत्काल प्रेषित की जाएगी इसके बाद ऐसे पदाधिकारीयों पर गाज गिरना तय है। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता मुन्ना यादव एडवोकेट, जिला उपाध्यक्ष चांद खां,जिला महासचिव इलियास मंसूरी, जिला प्रवक्ता विवेक यादव, जिला उपाध्यक्ष सौरभ कटियार, जिला उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र शाक्य आदि लोगों ने उपस्थित रहकर अपने सुझाव व्यक्त किए। जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि जल्द ही जनपद की समीक्षा बैठक बुलाई जाएगी जिसमें विस्तार से विधानसभावार चर्चा की जाएगी। आने वाले समय में पूरे प्रदेश में पार्टी ने जिस प्रकार प्रदर्शन किया है , उससे पार्टी के कार्यकर्ताओं में नई जान आ गई है, इसी ताकत के साथ हम दोबारा हर वर्ग के बीच जाकर पार्टी को और मजबूत करने का काम करेंगे।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …