भाजपा ने अपने राजग सहयोगियों को दिया झुनझुना : संजय सिंह

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आम आदमी पार्टी ने एनडीए के घटक तेदेपा और जद(यू) से सोमवार को यह सुनिश्चित करने को कहा कि लोकसभा अध्यक्ष उनके दल से हो, क्योंकि यह उनके हित के साथ-साथ संविधान और लोकतंत्र के हित में भी होगा। आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अगर टीडीपी-भाजपा के समर्थन के बिना लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए अपना उम्मीदवार खड़ा करती है, तो विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ की भूमिका महत्वपूर्ण होगी।
श्रीसिंह ने कहा कि विभागों के वितरण में भाजपा ने अपने राजग सहयोगियों को झुनझुना (कम महत्वपूर्ण मंत्रालय) दिया, जबकि सभी अहम मंत्रालय अपने पास रख लिए। उन्होंने कहा, मैं जनता दल (यूनाइटेड) और तेदेपा जैसे दलों से आग्रह करूंगा कि कम से कम लोकसभा अध्यक्ष तो अपनी पार्टी से ही बनवाएं। यह आपकी पार्टी के साथ-साथ संविधान और लोकतंत्र के हित में भी होगा। सिंह ने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन को लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए तेदेपा द्वारा अपना उम्मीदवार खड़ा करने की संभावना पर विचार करना चाहिए।
उन्होंने कहा, अगर तेदेपा अपना उम्मीदवार खड़ा करती है, तो कांग्रेस सहित ‘इंडिया’ गठबंधन के घटकों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होगी। ‘इंडिया’ में आप भी शामिल है। आप ने दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, गुजरात व असम में 22 सीट पर लोकसभा चुनाव लड़ा था और सिर्फ तीन सीट जीत सकी और वह भी पंजाब से हैं। उसने दिल्ली में कांग्रेस के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ा था। भाजपा के नेतृत्व वाले राजग ने 543 में से 293 लोकसभा सीट जीतकर लगातार तीसरी बार केंद्र में अपनी सरकार बनाई, जबकि ‘इंडिया’ गठबंधन को 234 सीट मिलीं।

Check Also

प्रयागराज में आंदोलित छात्रों को मेरा पूर्ण समर्थन : अखिलेश यादव

प्रयागराज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी में प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *