कन्नौज : एसपी ने 20 पुलिस निरीक्षकों की तैनाती में किया फेरबदल 

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो)  जिले के पुलिस महकमें में देर रात 20 इंस्पेक्टर का कार्य क्षेत्र बदल दिया गया। एसपी अमित कुमार आनंद ने कन्नौज कोतवाल को सौरिख थाने की कमान सौपीं जबकि उनकी जगह गुरसहायगंज कोतवाल को कन्नौज सदर का चार्ज दे दिया। इसके अलावा कन्नौज कोतवाली को महिला इंस्पेक्टर समेत 2 अतिरिक्त निरीक्षक भी दिए गए।

एसपी ने जिले के 5 थाना इंचार्जों समेत 20 इंस्पेक्टरों के कार्यक्षेत्रों में बदलाव कर दिया। उन्होंने कन्नौज कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह को सौरिख थाने की कमान सौंप दी जबकि उनकी जगह गुरसहायगंज में तैनात कोतवाल जेपी शर्मा को कन्नौज कोतवाली का चार्ज दे दिया।

चुनाव प्रकोष्ठ प्रभारी निरीक्षक आलोक दुबे को गुरसहायगंज कोतवाली भेजा गया। सौरिख थाना इंचार्ज सचिन कुमार सिंह को छिबरामऊ कोतवाली भेजा गया जबकि छिबरामऊ कोतवाल जितेंद्र प्रताप सिंह को तिर्वा कोतवाली का चार्ज सौंपा गया। तिर्वा कोतवाल जयंती प्रसाद गंगवार को अपराध शाखा भेजा गया।

महिला निरीक्षक विनीता सारथी और अनिल मणि त्रिपाठी को कन्नौज कोतवाली का अतिरिक्त निरीक्षक नियुक्त किया गया। इसी तरह मनोज कुमार सिंह और हरिशंकर वर्मा को तिर्वा कोतवाली का अतिरिक्त निरीक्षक बनाया गया। निरीक्षक विजय सिंह को पुलिस लाइन से सम्मन सेल का प्रभारी बनाया गया। देवेश शुक्ला को डीसीआरबी का प्रभारी नियुक्त किया गया।

निरीक्षक वीरेंद्र विक्रम को अपराध शाखा का प्रभारी बनाया गया है । मदन गोपाल गुप्ता को एसपी का वाचक बनाया गया। रजनीश बाबू कटियार और रणजीत सिंह को अपराध शाखा भेजा गया। अजय कुमार अवस्थी को साइबर थाना प्रभारी बनाया गया। विश्वनाथ मिश्र, सियाराम गौतम और संजय कुमार शुक्ला को साइबर थाने भेजा गया।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *