पीएम-किसान निधि : किसानों को कोई प्रसाद नहीं दे रहे प्रधानमंत्री, यह उनका वैध अधिकार : कांग्रेस

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) कांग्रेस ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त जारी किए जाने से पहले इसकी खबरों को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर मंगलवार को निशाना साधते हुए कहा कि यह किसानों को प्रसाद नहीं दिया जा रहा, बल्कि यह उनका वैध अधिकार है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि गत नौ जून को एक तिहाई प्रधानमंत्री ने जैसे ही पदभार संभाला, तब खबरें थीं कि जिस पहली फाइल पर प्रधानमंत्री ने हस्ताक्षर किए हैं, वह प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी करने से संबंधित है।
रमेश ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, आज फिर खबरों का वही शीर्षक सब जगह है – एक तिहाई प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी करेंगे। इस तरह सुर्खियों को रिसाइकल किया जाता है। कांग्रेस नेता ने कहा, नॉन बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री किसानों को कोई प्रसाद नहीं दे रहे हैं। यह उनका वैध अधिकार और हक है। प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे। लगातार तीसरे कार्यकाल में प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनका पहला वाराणसी दौरा होगा।

Check Also

प्रयागराज में आंदोलित छात्रों को मेरा पूर्ण समर्थन : अखिलेश यादव

प्रयागराज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी में प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *