फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए एसपी विकास कुमार ने बीती देर रात जनपद के विभिन्न थानों से कुल 29 सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है।
बताते चलें एसपी ने बीती रात कोतवाली मोहम्मदाबाद के आधा दर्जन, थाना कादरी गेट से चार, थाना मऊदरबाजा से चालक सहित तीन, कोतवाली फतेहगढ़ से दो, थाना जहानगंज से चार, थाना कमालगंज दो, नवाबगंज एक, कोतवाली कायमगंज एक, थाना कम्पिल दो, थाना शमसाबाद दो, थाना मेरापुर से दो व एक सिपाही राजेपुर से लाइन हाजिर कर दिया है।
Check Also
केजीएमयू का 120वां स्थापना दिवस : सीएम योगी ने शिक्षकों को किया सम्मानित
लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यरो) राजधानी लखनऊ में शनिवार को केजीएमयू के 120वां स्थापना दिवस के …