बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) भारतीय सेना अपनी कर्तव्य निष्ठा के लिये विश्व विख्यात हैं। मातृभूमि की रक्षा करने वालों को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए l उनकी हर एक समस्या को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए, समस्या का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाए l यह बात जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जिला सैनिक कल्याण समिति की आयोजित बैठक के दौरान कही। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने पूर्व सैनिको की समस्याएँ सुनी, जिसमे राजस्व संबंधी 08 एवं पुलिस से संबंधी 01 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए l सैनिक कल्याण की ओर से बताया गया कि जनपद में 700 पेंशनर है l सैनिक कल्याण की ओर से कोषागार कार्यालय से यल०टी०ए० फार्म सीघ्र भेजे जाने का अनुरोध किया है जिससे कि लम्बित
पारिवारिक पेंशन के दस्तावेज भेजे जा सके। इसी कड़ी में ओ०आर०ओ०पी० का भुगतान सीधे किये जाने एवं जो पूर्व सैनिक पेंशन भोगी है और उनकी पत्नी का नाम पेंशन आर्डर में दर्ज नहीं है से संबंधित सूची उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया। बताया गया कि कई पूर्व सैनिकों को एक हजार का मेडिकल भत्ता मिलना चाहिए, वह नही मिल पा रहा है, जिसपर जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व सैनिको द्वारा जो भी समस्याएं बताई गयी है उसका निस्तारण शीघ्रातिशीघ्र किया जाये l सैनिकों के समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की कोई कोताही न बरती जाये,उनकी हर संभव मदद की जाये l
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व), वरिष्ठ कोषाधिकारी,जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, आदि उपस्थित रहे।