फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) साइबर फ्राड के जरीये ठगी करने के मामले में आज पुलिस ने नाइजीरिया देश के अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने फतेहगढ़ स्थित पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान दी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आज साइबर क्राइम व सर्विलांस पुलिस ने एक अभियुक्त ओलाटोय ओलाडेले क्वासिम निवासी ब्रांसस्ट्रीट लागोस,नाइजीरिया को चन्दर नगर वीर बाजार रोड थाना निहाल बिहार दिल्ली से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त ओलाटोय ओलाडेले क्वासिम ने डा0 शिवानी के बेटे अर्नव शुक्ला के आंखो के इलाज के जरीय विज्ञापन के माध्यम से डा एलेक्स जे बिल लंदन के मोबाइल नंबर से बात कर दवाई भेजने के लिए अलग – अलग बैंक खातों के माध्यम से 3 लाख 19 हजार ठगी की। अभियुक्त के पास से बरामदगी में एक मोबाइल टोक्नो स्पार्क कंपनी का बरामद हुआ।
Check Also
आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …