नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) सपा सुप्रीमो और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने लोकसभा में आज संसद सदस्य की शपथ ली। इस दौरान अखिलेश अपने साथ संविधान का कॉपी लेकर आए। अखिलेश की शपथ के बाद पूरे विपक्ष ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। शपथ लेने के बाद अखिलेश ने भी राहुल गांधी विपक्ष के नेताओं से हाथ मिलाया।
इन नेताओं ने भी शपथ
अखिलेश यादव के अलावा उनकी पत्नी और मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव ने शपथ ली। उनके साथ ही मुजफ्फरनगर से सपा सांसद महेंद्र मलिक, कैराना से पार्टी सांसद इकरा चैधरी, फिरोजाबाद से पार्टी के लोकसभा सदस्य अक्षय यादव, बदायूं से सांसद आदित्य यादव और सपा के कई अन्य सांसदों ने शपथ ली। उत्तर प्रदेश के नगीना से निर्वाचित आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के नेता चंद्रशेखर ने भी लोकसभा की सदस्यता की शपथ ली।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …