नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) झारखंड हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद हेमंत सोरेन जेल से बाहर आ गए हैं। हेमंत सोरेन के साथ उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद है। वहीं, जमानत पर रिहा होने के बाद हेमंत सोरेन ने कहा, हम देख रहे हैं कि कैसे न्यायिक प्रक्रिया में दिन-महीने नहीं बल्कि सालों लग रहे हैं….जो लड़ाई हमने शुरू की और जो संकल्प हमने किए हम उन्हें पूरा करने के लिए काम करेंगे।
हेमंत सोरेन ने कहा कि आज ये पूरे देश के लिए संदेश है कि कैसे हमारे खिलाफ साजिश रची गई। हेमंत सोरेन ने कहा कि विगत 5 महीनों के बाद मैं जेल से बाहर आया हूं। पिछले 5 महीने झारखंड के लिए चिंताजनक रहे। पूरा देश जानता है कि मैं जेल क्यों गया था। उन्होंने कहा कि अंत में कोर्ट ने अपना न्याय सुनाया है उसी के तहत मैं आज जेल से बाहर हूं मैं कोर्ट का सम्मान करता हूं। बता दें कि जेल से बाहर निकलकर हेमंत सोरेन सीधे अपने पिता शिबू सोरेन से मिलने उनके आवास पहुंचे। यहां उन्होंने पिता शिबू सोरेन से बातचीत की और मां का आर्शीवाद लिया। इसके बाद हेमंत सोरेन शिबू सोरेन के आवास से अपने आवास के लिए पत्नी कल्पना सोरेन के साथ निकल गए।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …