यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने जारी की 88 लाख बच्चों के लिए 1056 करोड़ की धनराशि

‘‘सीएम ने मेधावियों को किया सम्मानित’’
लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) 
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज लोकभवन सभागार में आयोजित मेधावी सम्मान समारोह कार्यक्रम में पहुंचे हैं। इस दौरान सीएम बेसिक/माध्यमिक शिक्षा विभाग की विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने ड्रेस, जूता-मोजा, स्वेटर, स्टेशनरी एवं स्कूल बैग क्रय हेतु प्रति छात्र-छात्रा 1200 रुपए की धनराशि उनके माता/पिता/अभिभावक के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से अंतरण प्रक्रिया का भी शुभारंभ किया। सीएम ने 88 लाख बच्चों के लिए 1056 करोड़ की राशि जारी की। यह राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे अभिभावकों के खाते में चली गई। इसके तहत हर बच्चे को 1200 रुपये दिए गए।
कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने मेधावियों को सम्मानित किया। उन्होंने मेधावी छात्र छात्राओं को एक, एक लाख रुपए, टैबलेट और गोल्ड मेडल प्रदान किया और कहा कि खूब मेहनत से पढ़ाई करो। उन्होंने कक्षा एक, दो के बच्चों को किताबें दी और उनके लिए चॉकलेट मंगवाने का निर्देश दिया। उन्होंने बच्चों से नाम, पता और स्कूल के बारे में पूछा और कहा कि अभी आप सभी को चॉकलेट मिलेगी। पहली बार प्रदेश में कक्षा एक और दो में एनसीईआरटी आधारित पाठ्यक्रम पर किताबों का वितरण किया गया है। वहीं, सीएम ने कार्यक्रम को संबोधित भी किया। मुख्यमंत्री के साथ कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह, माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी, महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा मौजूद है।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *