कन्नौज : जिले के बारह हजार घरों में सोलर से होगी रोशनी: डीएम

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में गोशाला और जनपद स्तरीय सोलर प्रकोष्ठ समिति के  संबंध में बैठक सम्पन्न हुयी। 

 जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में कुल 165 गौशालायें संचालित हैं, भूसा क्रय करके सभी गौशालाओं में पर्याप्त रुप से पहुंच चुका है। अब नैपियर घास बुआई का सीजन है, मौसम अच्छा है नैपियर घास की बुआई ज्यादा से ज्यादा की जाये। उन्होने निर्देश दिये कि जितनी भी गौशालायें है फुल कैपीसिटी में न भरी जायें। 15 से 20 प्रतिशत कैपीसिटी खाली होनी चाहिये। यदि किसी गौशाला में ज्यादा गोवंश है तो उन्हे दूसरी गौशालाओं में शिफ्ट किया जाये। उन्होने निर्देश दिये कि निर्माणाधीन गौशालाओ को जल्द संचालित किया जाये, के साथ ही उन ग्राम पंचायतो का चिन्हांकन किया जाये जहां पर निराश्रित गोवंशो की समस्या है। जिससे वहां के निराश्रित गोंवशो को पकड़कर गौशालाओ में संरक्षित किया जा सके। उन्होने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि बरसात का मौसम आ गया है, छुट्टा जानवर सड़को पर आ जाते है उन्हे अभियान चलाकर गोशालाओ में संरक्षित किया जाये। प्राथमिकता में लेकर वैक्शीनेशन का कार्य शतप्रतिशत किया जाये, जिससे पशुओं में बीमारी न फैलने पाये। जिन डाक्टरो को गौशालायें आवंटित है वह समय-समय पर विजिट करते रहें और जो समस्या आये उसका निदान भी करें। टीकाकरण की प्रगति बढ़ाई जाये। कृत्रिम गर्भाधान लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ण किया जाये। हाइवे के किनारे सभी ग्राम पंचायतो में गौशालाये होना चाहिये। 

 श्री शुक्ल ने कहा कि प्रधान मंत्री ने फरवरी 2024 में पीएम सूर्य घर योजना को लागू की है। जनपद कन्नौज में 12 हजार घरों को आच्छादित किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस योजना के माध्यम से लोग व्यक्तिगत अपने घरों प्लांट लगाकर बिजली सुविधाएं प्राप्त कर सकते है। कहा कि सोलर रुफटाॅप संयंत्रो की स्थापना हेतु प्रति किलोवाॅट 10 वर्गमीटर छाया रहित छत की आवश्यकता होती है। 01 किलोवाॅट के रुफटाॅप संयंत्र से औसतन प्रतिदिन 4-5 यूनिट बिजली का उत्पादन होता है। एक से दस किलोवाॅट क्षमता के संयंत्र का अनुमानित मूल्य लगभग रु0 60 से 65 हजार प्रति किलोवाट के मध्य आता है। पीएम सूर्य घर योजना के तहत कोई भी उम्मीदवार जो अपनी योग्यता की पुष्टि करके सोलर पैनल लगाते हैं तो एक किलोवाट सोलर सिस्टम लगाने में केन्द्र सरकार 30 हजार रुपये व उत्तर प्रदेश सरकार 15 हजार रुपये की सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं। ठीक इसी क्रम में एक किलोवाट से अधिक किलोवाॅट का सोलर सिस्टम लगाते है तो मानक के अनुसार केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं। योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु नेशनल पोर्टल https://pmsuryaghar.gov.in/ पर आॅनलाइन कर सकते हैं। उन्होने बताया कि प्रक्रिया को सरल बनाने के लिये भारत सरकार द्वारा मोबाइल ऐप भी विकसित किया गया हैं, जिस पर आवेदन किया जा सकता है।

बैठक मुख्य विकास अधिकारी श्री राम कृपाल चौधरी, जिला विकास अधिकारी  नरेन्द्र देव द्विवेदी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *