फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) विगत दिन पूर्व यूपी सरकार ने आज 4 आईपीएस अफसरों के तबादलें किये थे। जिनमें एसपी आलोक प्रियदर्शी ने फर्रुखाबाद एसपी का चार्ज संभाल लिया है। जिसके उपरांत आलाधिकारियों से मुलाकात की।
इस दौरान नवागंतुक पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि शासन क निर्देशों का अनुपालन करना है। जो क्राइम के ऊपर जो जीरो टॉलरेंस की नीति है उसके आधार पर काम करना है। जनपद के जो भी जनपद के जो भी संवेदनशील समस्यायें है एक-एक नियंत्रण करके सुनवाई करनी है।
