लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव इटावा के भरथना कस्बे में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे, जहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा संविधान के साथ खिलवाड़ करती है और आरक्षण के मूल भावना के खिलाफ रही है।
उन्होंने कहा कि जाति जनगणना को लेकर समाजवादी पार्टी ने सबके साथ मिलकर पिछले चुनाव में मांग की थी। बाबा साहब और मंडल कमीशन की यही मांग थी कि हम सब की जाति जनगणना हो। कुछ लोग पत्र लिखकर भारतीय जनता पार्टी की रखवाली करना चाहते हैं। अब इन्हें महसूस हो गया है जागरूक जनता इनके खिलाफ मतदान कर रही है। वाइस चांसलर की नियुक्ति में पीडीए परिवार के लोगों को शामिल नहीं किया गया।
उन्होंने कहा कि जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी सहित देश की बड़ी यूनिवर्सिटी में पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक का 15ः भी नौकरियों में हिस्सेदारी नहीं है। यही हालत उत्तर प्रदेश के बीएचयू की भी है। इन सभी यूनिवर्सिटी में अपॉइंटमेंट वाइस चांसलरों द्वारा जो नियुक्ति की गई है उसमें भी पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक को स्थान नहीं मिला है। आरक्षण के साथ खिलवाड़ हुआ है। यादव के जन्मदिन पर समाजवादी पार्टी के नेता पूरे देश में बरगद पीपल जैसे मजबूत जड़ों वाले पौधों का वृक्षारोपण करेंगे जिससे दलित अल्पसंख्यकों की मजबूती हो सके।
अखिलेश यादव ने नीट के एग्जाम पर कहा कि नीट का एग्जाम तो नीट एंड क्लीन होना चाहिए। समाजवादी पार्टी हमेशा बेरोजगारों की लड़ाई लड़ती रही है और आज देश का बेरोजगार हम सबके साथ है नतीजा पूरे देश ने देखे हैं। भाजपा हर एग्जाम में खिलवाड़ करती है और उंगली दूसरों पर उठाती है। संविधान की रक्षा को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि उस पर जब भी आच आएगी तो समाजवादी लोग संविधान की रक्षा के लिए सबसे पहले आगे आएंगे।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान,शराब की दुकानों का किया निरीक्षण
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी,फर्रुखाबाद के निर्देश पर जिला …