लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) 1988 बैच के आईएएस अफसर मनोज कुमार सिंह को यूपी का नया मुख्य सचिव बनाया गया है। मनोज कुमार सिंह ने आज मुख्य सचिव कार्यालय लोक भवन पर अपना कार्यभार ग्रहण किया है। मुख्य सचिव बनने के बाद उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जो भी योजना है, उनको प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा। हम लोग प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी की तरफ आगे ले जाने का काम करेंगे। मुख्य सचिव बनने के बाद चुनौतियों के साथ-साथ जिम्मेदारियां भी बढ़ गई हैं। अभी तक कुछ विभागों का जिम्मा मेरे पास था, अब सभी विभागों का जिम्मा है, जाहिर है कि मेहनत भी दोगुनी करनी पड़ेगी।
बता दें कि दुर्गा शंकर मिश्रा का कार्यकाल खत्म होने पर सीएम योगी ने 1988 बैच के आईएएस अफसर मनोज कुमार सिंह को मुख्य सचिव और आईआईडीसी बनाने का निर्णय लिया है। इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि दुर्गा शंकर मिश्रा को चैथी बार मुख्य सचिव के पद पर तैनात किया जाएगा। लेकिन, मनोज कुमार सिंह प्रदेश के नए मुख्य सचिव बनाए गए।
दुर्गा शंकर मिश्रा को चैथी बार सेवा विस्तार नहीं मिला। उन्हें सेवा विस्तार न मिलने की स्थिति में यूपी कॉडर के 1987, 1988 और 1989 बैच के कई अफसरों की दावेदारी बढ़ गई थी। इसमें सबसे पहला नाम कृषि उत्पादन आयुक्त और आईआईडीसी मनोज कुमार सिंह का ही था। वह 1988 बैच के आईएएस अफसर हैं और उनके पास मौजूदा समय में कई अहम विभागों की जिम्मेदारी है। शासन की कई योजनाओं को जमीन पर उतारने में उनकी अहम भूमिका रही है। ऐसे में सेवा विस्तार न मिलने की स्थिति में मनोज कुमार सिंह इस पद के सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे थे। इसके अलावा भारत सरकार में सचिव पद पर तैनात अरुण सिंघल की वापसी भी मुख्य सचिव के तौर पर होने की चर्चा थी। लेकिन, उन्हें मौका नहीं दिया गया।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान,शराब की दुकानों का किया निरीक्षण
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी,फर्रुखाबाद के निर्देश पर जिला …