लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) प्रदेश सरकार ने 11 आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया है। नितिन बंसल को स्थानीय निकाय निदेशक से प्रभारी आयुक्त राज्यकर के पद पर तैनाती दी गई है। इस पद पर रही मिनिस्ती एस लंबी छुट्टी पर गई हैं। इसके चलते आबकारी आयुक्त आदर्श सिंह को अतिरिक्त प्रभार दिया गया था, लेकिन अब स्थाई तैनाती कर दी गई है। राकेश कुमार मिश्रा को प्रबंध निदेशक जल निगम (शहरी) से प्रभारी दुग्ध आयुक्त बनाया गया। सरकार ने जिन अधिकारियों को प्रभारी बनाया है, वे जल्द ही सचिव के पद पर पदोन्नत होने वाले हैं।
रमाकांत पांडेय को प्रबंध निदेशक चीनी मिल संघ से प्रभारी प्रबंध निदेशक जल निगम शहरी बनाया गया है। टीके शीबू को राजस्व परिषद से विशेष सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा के पद पर तैनाती मिली है। एकता सिंह को अपर आयुक्त बैंकिंग (कोआपरेटिव सोसायटी) से अपर राज्य परियोजना निदेशक सर्व शिक्षा अभियान बनाया गया है।
हिमांशु गौतम अपर आयुक्त मेरठ से मुख्य विकास अधिकारी हापुड़ बनाए गए हैं। अभिषेक आनंद को खीरी का नया सीडीओ बनाया गया है अनिल कुमार को मुख्य विकास अधिकारी लखीमपुर खीरी से इसी पद पर महाराजगंज, संतोष कुमार को मुख्य विकास अधिकारी महाराजगंज से उपाध्यक्ष सहारनपुर विकास प्राधिकरण बनाया गया है।
संजय कुमार तिवारी को लखनऊ का नया आरटीओ प्रशासन बनाया गया है। वहीं एआरटीओ प्रशासन की जिम्मेदारी प्रदीप कुमार सिंह को दी गई है। परिवहन विभाग में आरटीओ, एआरटीओ सहित कई अफसरों के ट्रांसफर किए गए हैं। इसमें लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में तैनात आरटीओ (प्रशासन) उदयवीर सिंह को मिर्जापुर भेजा गया। जबकि एआरटीओ (प्रशासन) पद पर तैनात अखिलेश कुमार द्विवेदी को लखीमपुर-खीरी ट्रांसफर कर दिया गया है। इतना ही नहीं, एआरटीओ प्रवर्तन अमित राजन राय को गाजियाबाद, यात्रीकर अधिकारी एसपी देव को लखनऊ में तैनाती मिली है।
ट्रांसपोर्ट नगर आरटीओ कार्यालय में तैनात रहे चार बाबुओं का ट्रांसफर कर सात कर्मियों को अन्य क्षेत्रों से लखनऊ में तैनाती दी गई है। इसमें केके दूबे, गजेंद्र सिंह, सतेंद्र प्रताप राव, उदय प्रताप सिंह, मनन हर्ष, शोभित मिश्रा को लखनऊ में तैनाती मिली है। वहीं, ट्रांसगोमती कार्यालय में पवन त्रिपाठी व ट्रांसपोर्ट नगर आरटीओ कार्यालय में प्रधान सहायक श्रीप्रकाश मालवीय की अयोध्या से लखनऊ वापसी हुई है।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …