जिला प्रशासन और उत्तर प्रदेश सरकार से मांग है कि इस भवन को खंडहर होने से बचाए!
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव, फर्रुखाबाद के पूर्व जिला महासचिव मन्दीप यादव एडवोकेट ने समाजवादी साथियों के साथ शहर से सटे हथियापुर कस्बे में समाजवादी पार्टी के संस्थापक उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव “नेताजी” के मुख्यमंत्रित्व काल में करोड़ों रुपए की कीमत से बनाई गई इमारत जोकि राजकीय संग्रहालय के नाम से है, जिला प्रशासन के एवं उत्तर प्रदेश सरकार की लगातार उपेक्षा के चलते खंडहर होती चली जा रही है। देश की सम्मानित जनता और किसानों, मजदूरों के खून पसीने की गाड़ी कमाई बर्बाद हो रही है।भवन निरंतर जर्जर होता चला जा रहा है। फर्रुखाबाद जिला प्रशासन एवं उत्तर प्रदेश सरकार से हमारी मांग है कि इस भवन को सदुपयोग में लेकर खंडहर में तब्दील होने से बचाने का काम करें।
इस अवसर पर नागेंद्र सिंह यादव आजिम खान, अंशुल यादव, सोहेब खान, अमर सिंह, गुरदीप सिंह, जगबीर कठेरिया आदि लोग मौजूद रहे।