मोदी सरकार ने रेल सुरक्षा को पटरी से उतार दिया है : खडगे

‘‘एंटी-कोलिजन सिस्टम लगाने की मांग’’
नई दिल्ली (आवाज न्यूज ब्यूरो)
 यूपी के गोंडा में चंडीगढ़ से असम के डिब्रूगढ़ जा रही चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 4 से 5 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि दर्जनों लोग घायल हैं। भारतीय रेल मंत्रालय ने मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे का भी ऐलान कर दिया है, इस बीच देश में हो रहे रेल हादसों को लेकर कांग्रेस ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला किया है। कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ दुर्घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें ‘भारतीय रेलवे को प्रभावित करने वाली भारी चूक’ की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। इसके साथ ही मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर आत्म-प्रचार में लिप्त होने का आरोप लगाया।
मल्लिकार्जुन ने एक्स पर लिखा, ‘यूपी में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस का पटरी से उतरना इस बात का एक और उदाहरण है कि कैसे मोदी सरकार ने योजनाबद्ध तरीके से रेल सुरक्षा को खतरे में डाला है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं और हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं घायलों के साथ हैं।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘एक महीने पहले, एक मालगाड़ी सियालदह-अगरतला कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकरा गई थी, जिसमें 11 लोगों की जान चली गई थी। रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने कहा है कि दुर्घटना होने का इंतजार कर रही थी। स्वचालित सिग्नल की विफलता, संचालन के प्रबंधन में कई स्तरों पर चूक, और लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर के पास वॉकी-टॉकी जैसे महत्वपूर्ण सुरक्षा उपकरणों की अनुपलब्धता जांच रिपोर्ट में टक्कर के कुछ कारण बताए गए हैं।’
कांग्रेस प्रमुख खड़गे ने मांग की कि सभी मार्गों पर एंटी-कोलिजन सिस्टम लगाई जाए। उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके रेल मंत्री, जो आत्म-प्रचार के लिए कोई मौका नहीं छोड़ते हैं, उन्हें भारतीय रेलवे में हुई भारी खामियों के लिए सीधे जिम्मेदारी लेनी चाहिए। हमारी एक ही मांग है कवच एंटी-कोलिजन सिस्टम को शीघ्रता से स्थापित किया जाना चाहिए। बेहतर सुरक्षा उपायों को सुनिश्चित करने और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पूरे भारत में मार्ग बनाए जाएंगे।’ उत्तर प्रदेश प्रशासन ने बचाव और राहत अभियान के लिए एनडीआरएफ की दो टीमें भेजी हैं। रेलवे और यूपी सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।

Check Also

कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *