फर्रूखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) सीपी इंटरनेशनल स्कूल में मिशन शक्ति के तहत पुलिस विभाग फर्रुखाबाद ने छात्राओं को सुरक्षा से संबंधित ज्ञानार्जन कराया। महिला पुलिस अधिकारी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि वह किसी भी अनजान व्यक्ति पर विश्वास ना करें, हर किसी को अपना नंबर नहीं दें, जब तक प्रोफाइल की सही जानकारी ना हो तब तक किसी को फेसबुक पर रिक्वेस्ट ना भेजें तथा कम उम्र के बच्चे अपनी अधिक आयु दर्शाकर फेसबुक अथवा इंस्टाग्राम पर आईडी न बनाएं , अनजान व्यक्ति का कोई कॉल रिसीव न करें यदि किसी अनजान व्यक्ति का काल या वीडियो कॉल आता है तो फोन काट दें यदि धोखे से वीडियो कॉल रिसीव हो जाती है तो कैमरे पर तत्काल उंगली लगा दे जिससे आपकी फोटो उसके पास न पहुंचे और वह आपकी फोटो या वीडियो का दुरुपयोग ना कर सके। इसके अलावा यदि कोई किसी भी प्रकार की धमकी देता है या किसी प्रकार का लालच देता है तो घर में अपने माता-पिता को अथवा स्कूल आने पर शिक्षकों को अवश्य बताएं।
नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वाभिमान के प्रति सरकार कृत संकल्पित है लेकिन छात्राओं को भी जागरूक रहना उनका कर्तव्य तथा उनकी पढ़ाई का हिस्सा है । इसके अलावा उन्होंने बताया कि यदि कोई आपातकालीन समस्या आ जाती है तो महिलाओं, बालिकाओं को चाहिए कि वह वीमेन पावर लाइन 1090,महिला हेल्पलाइन 181,मुख्यमंत्री हेल्पलाइन1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112,चाइल्ड हेल्पलाइन 1098,स्वास्थ्य सेवा 102, एंबुलेंस सेवा 108 आदि टोल फ्री नंबरों से सहायता प्राप्त करें। तथा उपरोक्त नंबरों को हमेशा ही अपने पास डायरी में लिखकर रखें। ये हेल्पलाइन आकस्मिक स्थिति से लेकर कानूनी मदद करने में मददगार हैं।
साइबर सुरक्षा से लेकर महिलाओं और लड़कियों पर आने वाली समस्त आकस्मिक घटनाओं पर चर्चा की तथा उनका निदान बताया। इसके अलावा महिलाओं और लड़कियों को मिशन शक्ति के तहत अथवा अन्य योजनाओं के तहत क्या-क्या सुविधा कब-कब प्राप्त हो सकती हैं इस बात पर भी ध्यान आकर्षित किया। उपनिदेशिका अंजू राज ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए शक्ति मिशन अपने स्तर पर आवश्यक जानकारी उपलब्ध करा रहा है जो छात्राओं के लिए मददगार साबित होगा।
प्रधानाचार्य संजय बिष्ट ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि छात्रों के लिए इस प्रकार की जानकारी अत्यंत सहायताप्रद रहेगी। मिशन शक्ति एवं पुलिस विभाग फर्रुखाबाद का यह कदम बहुत ही सराहनीय है।
Check Also
आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …