बिहार बीजेपी अध्यक्ष पद से सम्राट चौधरी की छुट्टी,दिलीप जायसवाल को सौंपी कमान

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) बिहार बीजेपी अध्यक्ष पद से सम्राट चौधरी की छुट्टी कर दी गई है। उनकी जगह अब दिलीप जायसवाल को बीजेपी के नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। इसकी घोषणा पार्टी ने कर दी है।
बता दें कि एनडीए में सीएम नीतीश के शामिल होने के बाद सम्राट चौधरी को बीजेपी ने डिप्टी सीएम बनाया था। इसके बाद से कहा जा रहा था कि बीजेपी किसी दूसरे को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दे सकती है। अब लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी ने नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा कर दी है। इसको लेकर पार्टी ने पत्र भी जारी किया है।
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की तरफ से जारी लेटर में लिखा है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने डॉ. दिलीप जायसवाल, सदस्य विधान परिषद, को भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश का अध्यक्ष नियुक्त किया है। यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी।
बता दें कि दिलीप जायसवाल अभी राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री हैं। वो बीजेपी के समर्पित कार्यकर्ता हैं। सीमांचल से विधान परिषद की सदस्य चुन कर आते हैं। बिहार बीजेपी के लंबे समय तक कोषाध्यक्ष भी रह चुके हैं। वहीं, कुछ दिन पहले राजधानी पटना में बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई थी। यह बैठक को विधानसभा चुनाव के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा था। साथ ही कहा जा रहा था कि प्रदेश अध्यक्ष के पद के लिए भी इस बैठक में मंथन किया गया था। वहीं, बीजेपी में नियम है कि एक व्यक्ति के पास दो पद नहीं रहेगा। सम्राट चौधरी के उपमुख्यमंत्री बनने के बाद ही साफ हो गया था कि वह अध्यक्ष पद से हटेंगे। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव में बिहार बीजेपी ने शानदार परफॉर्मेंस नहीं किया था और बीजेपी आगामी विधानसभा चुनाव में बेहतर परफॉर्मेंस को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इस लिहाज से भी बीजेपी ने यह फैसला लिया है।

Check Also

प्रयागराज में आंदोलित छात्रों को मेरा पूर्ण समर्थन : अखिलेश यादव

प्रयागराज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी में प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *