फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो)राजेपुर थाने में समाधान दिवस पर जिलाधिकारी बीके सिंह, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने फरियादियों की फरियाद सुनी वही जिलाधिकारी बीके सिंह, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने गंगा पार महात्मा गांधी इंटर कॉलेज राजेपुर में बनाए गए बाढ़ शरणालय के निरीक्षण के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह से स्थिति के बारे में जानकारी ली विद्यालय में कुल 12 कमरे हैं पानी बिजली की संक्षिप्त व्यवस्था है, इसके बाद जूनियर हाई स्कूल राजेपुर, जूनियर हाई स्कूल बरुआ बाढ़ चौकियों का निरीक्षण किया जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी अमृतपुर अतुल कुमार सिंह को निर्देश दिए बाढ़ शरणालयों तथा बाढ़ चौकियों पर्याप्त मात्रा में साफ सफाई पेयजल आवश्यकता पड़ने पर नगर पालिका से पानी का टैंकर मनाया जाए किस शरणालय पर किस गांव के लोग रखे जाएंगे यह पहले से तय हो उन्होंने 24 घंटे के अंदर पूर्ण तैयारी कराई जाने के निर्देश दिए बाढ़ शरणालयों पर स्वास्थ्य टीम,वायरलेस सेट लगवाने के निर्देश दिए तीन सीटों में कर्मचारियों की ड्यूटी रहेगी सभी कर्मचारियों का काम पहले से तय हो शीघ्र ही 1.5 लाख क्यूसिक पानी आ जाएगा जिससे गंगा के किनारे के गांव प्रभावित होंगे उन गांव में मुनादी करके लोगों को बाढ़ शरणालयों पर ठहराना है निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी अमृतपुर अतुल कुमार सिंह, तहसीलदार कर्मवीर, प्रभारी निरीक्षक रणविजय सिंह, ए डी ओ पंचायत अजीत पाठक, श्याम बाबू, शिव सिंह, मौजूद रहे।
Check Also
आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …