‘‘कांग्रेस ने एनडीए सरकार पर साधा निशाना’’
‘‘कांग्रेस ने शहीद को दी श्रद्धांजलि’’
नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) देश में एक बार फिर आतंकवाद की घटनाओं में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। लगभग पिछले डेढ़ महीने से ही जम्मू-कश्मीर में आतंक का खौफ फिर से पनपने लगा है। आए दिन आतंकी घटनाएं व आतंकियों से सुरक्षाबलों से मुठभेड़ की घटनाएं सामने आ रही हैं। जिनमें सेना के जवान भी शहीद हो रहे हैं। लगातार बढ़ रहीं आंतकी घटनाओं को लेकर अब केंद्र की मोदी सरकार विपक्ष के निशाने पर है। आज जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में हुई मुठभेड़ में एक और जवान के शहीद हो जाने और कैप्टन समेत 4 अन्य जवानों के घायल हो जाने पर प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने दुख जताते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर कांग्रेस की ओर से कुछ आंकड़े देते हुए लिखा गया कि मोदी सरकार के इन 49 दिनों में 14 आतंकी हमले हुए। जिनमें 15 जवान शहीद हुए जबकि 22 जवान घायल हुए। वहीं इन हमलों में 10 नागरिकों की भी मौत हो गई, जबकि 50 लोग घायल हो गए।
इससे पहले कांग्रेस की ओर से आज हुई मुठभेड़ में एक जवान के शहीद हो जाने पर दुख व्यक्त किया गया था। कांग्रेस की ओर से ट्वीट किया गया कि जम्मू-कश्मीर के माछिल सेक्टर में हुई आतंकी मुठभेड़ में एक जवान के शहीद होने और 4 जवानों के घायल होने की दुखद खबर आई है। ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। साथ ही घायल जवानों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ दें। कांग्रेस परिवार की संवेदना शोकाकुल परिवार के साथ है।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …