नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में तीन छात्रों के डूबने की घटना के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इस घटना को “लापरवाही और कुप्रबंधन की पराकाष्ठा“ बताया। प्रियंका गांधी ने रविवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि दिल्ली में एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में जलभराव के कारण तीन छात्रों की मौत की घटना दिल दहला देने वाली है।
उन्होंने कहा, मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं और शोक संतप्त परिवारों के लिए प्रार्थना करती हूं। हाल ही में पटेल नगर में बिजली का झटका लगने से एक छात्र की मौत हो गई। यह लापरवाही और कुप्रबंधन की पराकाष्ठा है कि दूर-दूर से अपने सपने पूरे करने यहां आने वाले बच्चों की जिंदगी उनसे छीन ली जा रही है। प्रियंका गांधी से छात्रों के लिए बने सभी अवैध और जानलेवा निर्माणों को हटाने का आग्रह किया गया। पोस्ट में कहा गया है, यह आपराधिक और गैर-जिम्मेदाराना है। इसके लिए जवाबदेही तय की जानी चाहिए और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि प्रतियोगी छात्रों के रहने वाले क्षेत्रों में हर निर्माण और हर गतिविधि जो अवैध और जीवन के लिए खतरा है, उसे ठीक किया जाना चाहिए। दिल्ली पुलिस ने रविवार को आईएएस कोचिंग सेंटर के मालिक और समन्वयक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया, जहां दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर में बारिश के कारण बेसमेंट में पानी भर जाने से तीन छात्रों की मौत हो गई थी। पुलिस के अनुसार, पीड़ितों की पहचान उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले की मूल निवासी श्रेया यादव, तेलंगाना की तान्या सोनी और केरल के एर्नाकुलम निवासी निविन दलविन के रूप में हुई है। मध्य दिल्ली की यह घटना राष्ट्रीय राजधानी में जलभराव वाली सड़क पर करंट लगने से यूपीएससी अभ्यर्थी की मौत के कुछ दिन बाद हुई है।
Check Also
प्रयागराज में आंदोलित छात्रों को मेरा पूर्ण समर्थन : अखिलेश यादव
प्रयागराज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी में प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में …