सपाईयों ने उत्साह के साथ मनाई छोटे लोहिया पंडित जनेश्वर मिश्र की जयंती

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी पृथक चिंतक एवं छोटे लोहिया के नाम से मशहूर पंडित जनेश्वर मिश्र की 92वीं जयंती आवास विकास स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मनाई गई । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने अपने समस्त समाजवादी साथियों के साथ सर्वप्रथम पंडित जनेश्वर मिश्र की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए, इसके उपरांत जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा की पंडित जनेश्वर मिश्र ने समाजवादी पार्टी को हमेशा एक परिवार की तरह माना , कोई भी कार्यकर्ता चाहे वह किसी समाज का हो अगर उनके पास पहुंच जाता था तो उसकी समस्या का निवारण करके ही भेजते थे। समाजवादी पार्टी के संस्थापक रहे स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव नेताजी ने भी हमेशा जनेश्वर मिश्र की बात मानी और आगे बढ़ाने का काम किया और यही कारण रहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने मुख्यमंत्री काल में एशिया का सबसे बड़ा पार्क लखनऊ में जनेश्वर मिश्र के नाम से स्थापित कराया, जिसमें लाखों लोग आज अपने व्यायाम करने के लिए लाभान्वित हो रहे हैं। इस अवसर शमशाबाद के नगर अध्यक्ष अवधेश पांडे ने कहा की वह अपने ब्राह्मण समाज से अपील करते हैं कि भारतीय जनता पार्टी के बहकावे में ना आए उनका हित और उनकी समस्या का निवारण समाजवादी पार्टी ही कर सकती है इसलिए ब्राह्मण समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव से जुड़कर पार्टी को मजबूत करें। अवधेश पांडे ने यह भी कहा कि ब्राह्मण समाज के लोगों को अखिलेश यादव ने मौका दिया और अगर वह फिर भी काम नहीं करना चाहते तो जो अन्य कई ब्राह्मण समाज के लोग पार्टी में बढ़ चढ़कर काम करना चाहते हैं उन्हें मौका देना चाहिए। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव ने कहा कि वह अपने नेताओं से अपील करते हैं की आने वाले चुनाव में अपने कार्यकर्ताओं को साथ लेकर दमखम के साथ आज से ही लग जाए जिससे हम सरकार बनाने में कामयाब हो सके। जिला प्रवक्ता विवेक यादव ने कहा कि ब्राह्मणों का असली सम्मान राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया ,आज जिस प्रकार उत्तर प्रदेश के विपक्ष की कुर्सी पर कई बार के विधायक रहे माता प्रसाद पांडे को बनाया उससे पीडीए के साथ-साथ अगड़े समाज को भी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव साथ लेकर के चल रहे हैं। इस अवसर पर जिला महासचिव इलियास मंसूरी, युवजन सभा के प्रदेश सचिव रवी पांडे, बाबा साहब वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव अशोक अंबेडकर, युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव जितेंद्र यादव सिरौली, लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव बंटी यादव, सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सदस्य बेंचेलाल यादव ,कार्यक्रम प्रभारी यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष मो इजहार खान,पूर्व महानगर अध्यक्ष चांद खां, जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा साजिद अली खान, आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मुजीब उल हसन, रूकमंगल सिंह, राजपाल सिंह यादव, विमलेश शर्मा, धर्मेंद्र यादव, धनपाल सिंह यादव, मुख्तार आलम, मोहम्मद इजहार खान जिला अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड, अमन चतुर्वेदी, अजय यादव, शिव शंकर शर्मा,विशाल यादव, अंकित यादव, अखिल कठेरिया, लालमन यादव, अरविंद यादव, सोनू यादव ,सचिन यादव, जितेंद्र यादव, मुजाहिद अंसारी, विजेंद्र सिंह यादव, दलवीर सिंह यादव, राकेश कुमार यादव ,अनमोल यादव, निजाम अंसारी, गौरव यादव आदि लोगों ने अपने विचार रखे एवं उपस्थित रहे। इस मौके पर पूर्व नगर अध्यक्ष चांद खां, जितेंद्र यादव सिरौली एवं बंटी यादव ने जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव से कार्यक्रम में उपस्थित न रहने वाले प्रमुख पदाधिकारियों पर कार्यवाही करने का प्रस्ताव रखा,जिसे जिला अध्यक्ष ने स्वीकार किया। कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव इलियास मंसूरी ने किया।

Check Also

आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *