यूपी में 24 घंटे में मिले 7695 नए मरीज,चार की मौत

लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी में 7695 नए मरीज मिले हैं, जबकि 253 डिस्चार्ज हुए हैँ। वहीं प्रदेशभर में चार मरीजों की मौत हुई है। अब 25974 एक्टिव केस हैं। प्रदेश में 24 घंटे के अंदर 222428 सैंपल की जांच की गई, जिसमें 125415 सैंपल की जांच आरटीपीसीआर से हुई। इन सभी सैंपल में 7695 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। प्रदेश में अब तक कुल नौ करोड़ 46 लाख 51 हजार 924 सैंपल की जांच की गई है। पिछले 24 घंटों में 253 लोग कोरोना को मात दिए हैं। अब प्रदेश में कोरोना के कुल 25974 एक्टिव केस हैं, जिनमें 25445 लोग होम आइसोलेशन में हैं। इसी तरह मेरठ में एक, प्रयागराज में एक, बुलंदशहर में एक, बदायूं में एक की मौत हुई है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को टीम-9 की बैठक में कहा कि सावधानी और सतर्कता ही कोविड नियंत्रण का आधार है। संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं। मास्क के प्रयोग, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन इत्यादि से इस संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है। प्रदेश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या वर्तमान में 25,974 है। इनमें 25,445 लोग होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। बहुत कम संख्या में लोगों को अस्पताल की जरूरत पड़ रही है। यह संक्रमण कम तीव्रता वाला है, अतः इसके लक्षण दिखने पर सामान्य मरीज होम आइसोलेशन में रहकर चिकित्सक की सलाह से अपना इलाज कर सकता है। यह संक्रमण वायरल फीवर की तरह है। अतः इससे डरने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन सभी एहतियात अवश्य बरते जाएं।
उन्होंने कहा कि कोविड की बदलती परिस्थितियों को देखते हुए प्रदेश के ‘‘सभी जनपदों’’ में रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू प्रभावी किया जाए। इसके अतिरिक्त, सभी शिक्षण संस्थानों में आगामी 16 जनवरी तक भौतिक रूप से पठन-पाठन स्थगित रखा जाए। केवल ऑनलाइन मोड में पढ़ाई हो। इस अवधि में पूर्व निर्धारित परीक्षाएं आयोजित की जा सकेंगी।
प्रदेश में अब तक 13 करोड़ 39 लाख से अधिक लोगों ने टीके की पहली डोज प्राप्त कर ली है, जबकि 07 करोड़ 85 लाख से अधिक लोग कोविड टीके की दोनों डोज ले चुके हैं। विगत दिवस तक 15 से 18 आयु वर्ग के 21 लाख 54 हजार से अधिक किशोरों ने टीका कवर प्राप्त कर लिया है। टीके की उपयोगिता को देखते हुए जल्द से जल्द सभी पात्र लोगों का वैक्सीनेशन किया जाए। माध्यमिक विद्यालयों में विशेष शिविर लगाए जाएं। 15 जनवरी तक 15-18 आयु वर्ग के 100 फीसदी किशोरों को टीके की पहली डोज जरूर प्राप्त हो जाए।
बताते चलें कि प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर में 1149, लखनऊ में 1115, गाजियाबाद में 922, मेरठ में 715, वाराणसी में 437, आगरा में 236, मुरादाबाद में 167, कानपुर नगर में 182, प्रयागराज में 174, मथुरा में 235, मुजफ्फरनगर में 198, सहारनपुर में 164, गोरखपुर में 172, बुलंदशहर में 166, अलीगढ़ में 126, बरेली में 110, झांसी में 94, शामली में 82, संभल में 73, बागपत में 49, बाराबंकी में 60, हापुड़ में 40, अयोध्या में 52, अमरोहा में 37, रायबरेली में 41, रामपुर में 61, चंदौली में 35, गाजीपुर में 44, बिजनौर में 31, हाथरस में 24, सोनभद्र में 38, बस्ती में 17, हरदोई में 41, मैनपुरी में 23, शाहजहांपुर में 26, फिरोजाबाद में 41, उन्नाव में 24, देवरिया में 18, सीतापुर में 26, बदायूं में 19, औरैया में 23, मिर्जापुर में 19, अंबेडकर नगर में 46, आजमगढ़ में18, लखीमपुर खीरी में 15, गोंडा में 26, इटावा में 32, सिद्धार्थनगर में 17, कन्नौज में 23, महराजगंज में 18, सुल्तानपुर में 25, एटा में 19, बलिया में 15, फर्रुखाबाद में 11, भदोही में 12, फतेहपुर में 14 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अन्य जिलों में 10 से कम मरीज मिले हैं।

Check Also

आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव

‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *