रक्षाबन्धन पर्व के अवसर पर एफएसडीए द्वारा छापामार कार्यवाही कर जांच हेतु 05 नमूने संग्रह किए

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आगामी पर्व स्वतन्त्रता दिवस व रक्षाबंधन के दृष्टिगत् आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ यथा-बूंदी के लड्डू, खोया, दूध एवं दुग्ध उत्पाद से निर्मित मिठाईयाँ, समस्त प्रकार की मिठाईयाँ एवं अन्य खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराये जाने के लिए मिलावट पर प्रभावी रोकथाम हेतु अपमिश्रण के उद्गम (खाद्य पदार्थ के निर्माता) स्थलों को लक्ष्य में रखकर चलाये जा रहे अभियान में आज दिनांक 14.08.2024 को सहायक आयुक्त (खाद्य)-II अजीत कुमार के निर्देशन एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय प्रधान के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी गण शिवदास सिंह, विनोद कुमार, डा0 शैलेन्द्र रावत एवं अरूण कुमार मिश्र द्वारा निम्न कार्यवाही सम्पादित की गयी।

1 चिलसरा रोड, रकाबगंज, जनपद-फर्रूखाबाद पर स्थित हरवंश कुमार पुत्र पातीराम शाक्य के खाद्य प्रतिष्ठान शोभा मिष्ठान भण्डार से खाद्य पदार्थ बूंदी का लड्डू का नमूना जाँच हेतु संग्रह किया गया।
2मसेनी चैराहा, लोको रोड, फर्रूखाबाद, जनपद-फर्रूखाबाद पर स्थित वैभव त्रिवेदी पुत्र अरूण कुमार त्रिवेदी के खाद्य प्रतिष्ठान माँ अन्नपूर्णा स्वीट हाउस से खाद्य पदार्थ मिल्क केक का नमूना जाँच हेतु संग्रह किया गया।
3बीबीगंज, फर्रूखाबाद, जनपद-फर्रूखाबाद पर स्थित अमित कुमार पुत्र वालिस्टर के खाद्य प्रतिष्ठान आरती मिष्ठान भण्डार से खाद्य पदार्थ खोया का नमूना जाँच हेतु संग्रह किया गया।
4बीबीगंज, फर्रूखाबाद, जनपद-फर्रूखाबाद पर स्थित संजू पुत्र सुभाष सक्सेना के खाद्य प्रतिष्ठान श्री आश्तीक जी स्वीट्स हाउस से खाद्य पदार्थ घेवर का नमूना जाँच हेतु संग्रह किया गया।
5शीशमबाग कैण्ट, फतेहगढ़, जनपद-फर्रूखाबाद पर स्थित मनोज कुमार गुप्ता पुत्र राम सनेही गुप्ता के खाद्य प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ घेवर का नमूना जाँच हेतु संग्रह किया गया।

Check Also

आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *