स्वतंत्रता हमारे लिए कितनी कीमती, बांग्लादेश की घटनाओं से CJI चंद्रचूड़ ने समझाया ’आजादी’ का महत्व

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में छात्रों के हिंसक प्रदर्शन के बाद शेख हसीना ने तो प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर अपना देश छोड़ दिया, लेकिन अब वहां हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार शुरू हो गए हैं। बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार तो बन गई है, लेकिन अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रही हिंसा को लेकर कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया है। जुलाई से ही हिंसा की आग में जल रहे बांग्लादेश की स्थिति पर गुरुवार को चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया धनंजय वाई चंद्रचूड़ ने अपनी प्रतिक्रिया दी। संकटग्रस्त बांग्लादेश देते हुए सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश ने एक कार्यक्रम में कहा कि पड़ोसी देश में अशांति एक ‘स्पष्ट उदाहरण’ है कि स्वतंत्रता और स्वाधीनता कितनी महत्वपूर्ण है।
गौरतलब है कि आज यानी 15 अगस्त को पूरा देश 78वें स्वतंत्रता दिवस के जश्न में डूबा हुआ है, इसी क्रम में गुरुवार को चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया श्रीचंद्रचूड़ ने एक सभा को संबोधित किया। उन्होंने दिल्ली में कहा, ‘हमने 1950 में स्वतंत्रता की अनिश्चितता को चुना था, और उदाहरण के लिए बांग्लादेश में आज जो कुछ हो रहा है वह इस बात की स्पष्ट याद दिलाता है कि स्वतंत्रता हमारे लिए कितनी कीमती है। आजादी और स्वाधीनता को हल्के में लेना बहुत आसान है, लेकिन हमें यह याद दिलाने के लिए कि ये चीजें कितनी महत्वपूर्ण हैं, अतीत की कहानियों को समझना महत्वपूर्ण है।
शेख हसीना को छोड़ना पड़ा था अपना देश
आपको बता दें कि पिछले हफ्ते बांग्लादेश राजनीतिक संकट में फंस गया था, तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने खिलाफ एक महीने तक चले छात्र विद्रोह के बाद इस्तीफा दे दिया था। देश छोड़ने के बाद वर्तमान में वो दिल्ली में रह रही हैं। बांग्लादेश में नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस का अंतरिम प्रशासन, हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर लक्षित हमलों को समाप्त करने के लिए संघर्ष कर रहा है, जो हसीना के जबरन बाहर निकलने के साथ शुरू हुए थे। इस बीच सीजेआई चंद्रचूड़ ने स्वतंत्रता दिवस को उन लोगों की प्रतिबद्धता का सम्मान करने का अवसर बताया जो जीवन को महान बनाने के लिए जीते हैं और जो इसे महान बनाने के लिए काम कर रहे हैं।

Check Also

प्रयागराज में आन्दोलित छात्रों को मिली बड़ी कामयाबी : आरओ-पीआरओ की परीक्षा स्थगित, अब एक ही शिफ्ट में होगा पेपर

प्रयागराज।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  प्रदर्शनकारी छात्रों को बड़ी जीत हासिल हुई है। यूपीपीएससी ने उनकी मांगो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *