यूपी में अभी विधानसभा उपचुनाव का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन, उससे पहले ही हर दल अपनी सियासी रणनीति को धार दे रहा है। राज्य में उपचुनाव को लेकर सियासी पारा भी हाई है। लोकसभा चुनाव में बीजेपी की हार के बाद से समाजवादी पार्टी हावी नजर आ रही है। इस बीच अयोध्या से सांसद अवधेश ने दावा किया कि जहां चुनाव होने वाले हैं वहां से यादव और मुसलमान अधिकारियों को हटाया जा रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि ’हमें मिल्कीपुर का चुनाव जीतने से कोई नहीं रोक सकता है।
यहीं नहीं अयोध्या के सांसद ने दावे में कहा, ’2027 का विधानसभा चुनाव भी समाजवादी पार्टी जीतकर सरकार बनाने जा रही है। बीजेपी उत्तर प्रदेश में इस बार 50 से ज्यादा सीट नहीं जीतेगी, अगर ऐसा नहीं हुआ तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा.’। सपा सांसद ने 2022 के मतदाता सूची से उपचुनाव कराए जाने पर कहा कि अयोध्या में वोट काटने का प्रयास किया जा रहा है।
खैर, सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बयान में कितनी सच्चाई है ये तो आने वाले समय में पता चलेगा, लेकिन, उनके बयान से ये साफ हो गया है कि लोकसभा में मिली जीत से समाजवादी पार्टी का मनोबल सातवें आसमान पर हैं।
Check Also
आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …