सीएम योगी का अखिलेश यादव पर बडा हमला,बोले : ये बोलेंगे कुछ, दिखाएंगे कुछ और करेंगे कुछ

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को आड़े हाथों लिया है।
सीएम योगी ने कहा, जो लोग आपको बांटने को काम कर रहे हैं, इनके चेहरे अलग हैं, इनकी जान अलग है। इनका चरित्र अलग है। ये बोलेंगे कुछ, दिखाएंगे कुछ और करेंगे कुछ। जब भी इन्हें अवसर मिला, उत्तर प्रदेश को इन्होंने दंगों की आग में झोंका है। जब भी इन्हें अवसर प्राप्त हुआ, हिंदुत्व के ऐसे नायकों को अपमानित किया। कौन नहीं जानता है? समाजवादी पार्टी के मुखिया को सरदेव बाबूजी के दिवंगत होने पर उनके मुंह से एक भी शब्द नहीं निकला।
सीएम योगी ने आगे कहा, अखिलेश यादव सरकार से बात नहीं करते, राजू भैया से बात करके संवेदना व्यक्त कर सकते थे, क्योंकि सरदेव बाबूजी तो राज्यपाल भी थे। दो-दो राज्यों के राज्यपाल रह चुके हैं। प्रदेश के दो-दो बार मुख्यमंत्री रह चुके थे। प्रदेश में मंत्री रह चुके थे। 10 बार विधायक रह चुके थे। दो बार सांसद रह चुके हैं, लेकिन एक भी शब्द नहीं निकला। सैकड़ों हिन्दुओं के खून से जिसके हाथ रंगे हुए थे, ऐसे दुर्दांत माफिया के मरने पर सपा चीफ अखिलेश यादव मातम मना रहे थे।

Check Also

सरकारी जमीन पर किए अतिक्रमण हटवाने की संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत

फर्रुखाबाद।।(आवाज न्यूज ब्यूरो) तहसील सदर के संपूर्ण समाधान दिवस मे भोलेपुर निवासी संदीप सिंह ने दिए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *