यूपी पुलिस भर्ती : पुलिस के भारी बंदोबस्त के बीच संपन्न हुई पहले दिन की परीक्षा

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी पुलिस भर्ती 2023 की लिखित परीक्षा कराने के लिए जिले के 18 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गयी है। केन्द्रों पर 23 अगस्त से 31 अगस्त तक परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। हांलाकि पहले दिन की परीक्षा पुलिस के भारी बंदोबस्त के बीच संपन्न हो गई।
जनपद में 18 सिपाही भर्ती परीक्षा केंद्र हैं, जिसमें लगभग 12000 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसके साथ ही बद्री विशाल महाविद्यालय, क्रिश्चियन इंटर कालेज , दुर्गा नारायण पीजी कालेज, सिटी गर्ल्स इंटर कालेज, राजकीय इंटर कालेज फर्रुखाबाद, राजकीय इंटर कालेज फतेहगढ़, राजकीय पालीटेक्नीक, जनता राष्ट्रीय इंटर कालेज फतेहगढ़, केआर रस्तोगी इंटर कालेज में, मदन मोहन कनोडिया बालिका इंटर कालेज में, महावीर इंटर कालेज नगला खैरबंद में, महीयसी महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इंटर कालेज में,म्युनिसिपल इंटर कालेज फतेहगढ़ में, एनएकेपी इंटर कालेज में, एनएकेपी डिग्री कालेज में, रखा बालिका इंटर कालेज में, स्वामी रामानंद बालिका इंटर कालेज में, स्वामी रामानंद बालक इंटर कालेज में परीक्षा हो रही है। परीक्षा देनें आये युवा बड़ी संख्या में सड़कों पर बस अड्डे पर दुकान के पर, होटलों पर पेंड के नीचे जहाँ जिसे जगह मिली बैठा नजर आया। बीती रात को ही अन्य जनपदों से परीक्षार्थी परीक्षा के लिए पंहुच गये थे। प्रत्येक केंद्र पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट व एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किया गया। वहीं परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी कैमरे के साथ ही ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है।
जिलाधिकारी डा. वीके सिंह व एसपी आलोक प्रियदर्शी ने पुलिस बल के साथ पुलिस भर्ती परीक्षा केन्द्रों पर चल रही परीक्षा का जायजा लिया। इसके साथ ही सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक ना हो इसका ध्यान रखनें के निर्देश दिये।

Check Also

आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *