नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) केंद्र सरकार ने बीते दिन सरकारी कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दी। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने देश में एकीकृत पेंशन योजना लागू करने का ऐलान कर दिया है। वहीं इस खबर के सामने आते ही राजनीति गरमाई हुई है। इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार (25 अगस्त) को सरकार के द्वारा लाए गए नए पेंशन स्कीम को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने कहा कि यूपीएस में ‘यू’ का मतलब मोदी सरकार का यू टर्न है! 4 जून के बाद प्रधानमंत्री की सत्ता के अहंकार पर लोगों की शक्ति हावी हो गई है।
मल्लिकार्जुन खड़गे मोदी सरकार पर बोला हमला
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन/इंडेक्सेशन के संबंध में बजट में रोलबैक। वक्फ बिल को जेपीसी को भेजना, ब्रॉडकास्ट बिल को वापस लेना। लेटरल एंट्री को वापस लेना। उन्होंने आगे कहा कि हम जवाबदेही सुनिश्चित करते रहेंगे और 140 करोड़ भारतीयों को इस निरंकुश सरकार से बचाएंगे!
बताया जा रहा है कि 1 जनवरी 2004 के बाद भर्ती हुए करीब 23 लाख सरकारी कर्मचारियों को इस पेंशन योजना का फायदा मिलेगा। यूपीएस के तहत 25 सालों तक सेवा देने वाले कर्मचारियों को उनके अंतिम 12 महीनों के पे स्केल का 50 फीसदी पेंशन के रुप में दिया जाएगा। इसके अलावा किसी कर्मचारी की मौत नौकरी के दौरान हो जाती है तो उनके परिवार को सैलरी का 50 फीसदी हिस्सा पेंशन के रुप में दिया जाएगा। अगर कोई कर्मचारी न्यूनतम 10 साल सेवा करके रिटायर हो जाता है तो उसे 10 हजार रुपया मासिक पेंशन दिया जाएगा। यूपीएस में कर्मचारियों का योगदान 10 प्रतिशत और सरकार का योगदान 18.5 प्रतिशत रहेगा। अगर इस योजना को राज्य सरकारें लागू करती है तो कुल 98 लाख कर्मचारियों को इसका फायदा मिलेगा। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यूपीएस की सराहना करते हुए कहा कि आज केंद्रीय मंत्रिमंडल में पीएम मोदी की ओर से एकीकृत पेंशन योजना को मंजूरी दिए जाने पर हमारे केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों को बधाई। इस योजना को मंजूरी देकर मोदी सरकार ने हमारे केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों की वित्तीय सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है, जो देश के शासन की रीढ़ हैं।
Check Also
प्रयागराज में आंदोलित छात्रों को मेरा पूर्ण समर्थन : अखिलेश यादव
प्रयागराज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी में प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में …