नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) हरियाणा में 1 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. जिसके लिए सभी राजनीतिक दल अपना-अपना गुणा-भाग लगाकर अलायंस करने में जुट गए हैं। अब जेजेपी और एएसपी एक साथ आ गए हैं। सभी राजनीतिक दलों की नजरें दलित मतदाताओं पर लगी हुई हैं। राज्य में दलित मतदाताओं की संख्या कुल आबादी का 21 फीसदी है। इसी बीच, दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी ने चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के साथ गठबंधन करने का ऐलान किया है.
चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी हरियाणा में पहली बार चुनाव लड़ने जा रही है, लेकिन, नगीना से लोकसभा चुनाव जीत जाने के बाद चंद्रशेखर आजाद की दलित वर्ग में उनका राजनीतिक कद काफी बढ़ गया है। जेजेपी और आजाद समाज पार्टी के बीच हुए समझौते के मुताबिक, जेजेपी हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में से 70 पर चुनाव लड़ेगी, जबकि आजाद समाज पार्टी 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
इस साल की शुरुआत में भाजपा से अलग होने के बाद जेजेपी के 10 विधायकों में से सात ने पार्टी छोड़ दी है, जिनमें से एक विधायक तो कांग्रेस में शामिल हो गया है और दो के भाजपा में जाने के कयास लगाए जा रहे हैं।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …