‘‘तानाजी सावंत के बयान से मचा हड़कंप’’
नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और शिवसेना नेता तानाजी सावंत ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को लेकर एक विवादित बयान दिया है। शिंदे गुट के नेता तानाजी सावंत के बयान से सियासी बखेड़ा खड़ा हो गया है। सावंत ने कहा है कि कैबिनेट की बैठकों के दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मंत्रियों के साथ बैठने पर उन्हें उल्टी आती है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार में मंत्री तानाजी सावंत ने तो यहां तक कह दिया कि कैबिनेट बैठक में एनसीपी मंत्रियों के साथ बैठने में वो सहज नहीं है। एनसीपी मंत्रियों के साथ बैठने पर उनका मन बेचैन हो जाता है, लगता है कि उल्टी हो जाएगी। मेरे जीवन में कभी भी मेरी एनसीपी के साथ नहीं बनी, मैं एक पक्का शिवसैनिक हूं और उनकी टिप्पणी से सियासी हलचल मच गई है।
मंत्री के इस बयान पर अजित पवार की पार्टी एनसीपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और कहा कि तानाजी सावंत को मंत्री पद से बर्खास्त कर देना चाहिए। एनसीपी के प्रवक्ता उमेश पाटिल ने बातचीत के दौरान कहा कि “या तो वह (तानाजी सावंत) बने रहें या एनसीपी। अगर उन्हें नहीं हटाया जाता है, तो हमें महायुति कैबिनेट से हट जाना चाहिए। मैं अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत पवार और हमारे सभी वरिष्ठ नेताओं से अनुरोध करता हूं कि वे मंत्रिमंडल से हट जाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि तानाजी सावंत ने जो कहा उसे सुनने से बेहतर है कि हम सत्ता से बाहर हो जाएं। हम सत्ता के लिए बेचैन नहीं हैं, तानाजी सावंत की वजह से एनसीपी महागठबंधन में नहीं है। सावंत आज महागठबंधन के कारण मंत्री बने हैं। लेकिन अगर वे इस तरह से बात करने जा रहे हैं, तो मैं पार्टी नेतृत्व से अनुरोध करता हूं कि इससे बाहर निकलना बेहतर होगा।