‘‘हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख बदले जाने पर झामुमो का निशाना’’
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख बदले जाने के बाद झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने चुनाव आयोग पर निशाना साधा है। झामुमो ने कहा कि मुझे इस बात की आशंका पहले से थी क्योंकि चुनाव आयोग की नस-नस पकड़ में आ चुकी है।
हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख बदले जाने के बाद झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने चुनाव आयोग पर निशाना साधा है। झामुमो ने कहा कि मुझे इस बात की आशंका पहले से थी क्योंकि चुनाव आयोग की नस-नस पकड़ में आ चुकी है।
सुप्रियो भट्टाचार्य ने आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव आयोग भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर काम कर रहा है। भट्टाचार्य ने कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त अपने तर्कों के कारण लाफ्टर चैनल के कैरेक्टर बन गये हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में चुनाव की तिथियों को भाजपा के इशारे पर तय किया गया था, जिसे अब बदलना पड़ा। सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि हरियाणा में चुनाव की तारीखों का निर्धारण और फिर इसे बदला जाना चुनाव आयोग की निष्पक्षता और गंभीरता पर सवाल खड़े करता है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग भाजपा के डिक्टेशन के अनुसार चलता है। आयोग का यही रवैया तीनों चुनावों (लोकसभा, विधानसभा और राज्यसभा) में दिखता है।
बता दें कि पहले चुनाव आयोग ने हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख 1 अक्टूबर तय की थी और चुनावों की मतगणना 4 अक्टूबर को थी, लेकिन अब चुनाव आयोग ने हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख 5 अक्टूबर को कर दी है और चुनावों की मतगणना 8 अक्टूबर को होगी। चुनाव आयोग का कहना है कि यह फैसला बिश्नोई समुदाय के सदियों पुराने त्योहार को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।