कन्नौज : भतीजे ने की छेड़छाड़, शिकायत की तो रिश्तेदारों ने महिला को पीट कर बाल मुंडवा दिए

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिले के छिबरामऊ में छेड़छाड़ की शिकायत करना एक महिला के लिए भारी पड़ गया। आरोपी युवक के रिश्तेदारों ने पहले महिला को घर में बंद किया, फिर उसकी पिटाई की और सिर के बाल मुंडवा दिए।

महिला किसी तरह वहां से भागकर कोतवाली पहुंची, जहां उसने न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

भतीजे ने की छेड़छाड़

छिबरामऊ के विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली पीड़ित महिला ने बताया कि रविवार सुबह करीब आठ बजे वह घर पर काम कर रही थी। इस दौरान उसके भतीजे ने घर में घुसकर उसे जबरदस्ती छेड़ा। महिला ने इसका विरोध किया, जिसके बाद आरोपी युवक ने गाली-गलौज और मारपीट की। शिकायत करने पर आरोपी के परिजनों ने महिला के साथ मारपीट की। सोमवार को महिला ने अपने रिश्तेदारों से इस मामले की शिकायत की। मौके पर पहुंचे रिश्तेदारों ने महिला को कमरे में बंद कर दोबारा मारपीट की और उसके सिर के बाल मुंडवा दिए। इसके साथ ही महिला को पुलिस से शिकायत करने पर हत्या की धमकी भी दी हालांकि, महिला किसी तरह अपनी जान बचाकर कोतवाली पहुंच गई और वहां पुलिस से न्याय की गुहार लगाई।

थाना प्रभारी विनोद कश्यप ने बताया कि महिला की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पीड़ित महिला को मेडिकल के लिए भेजा गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गाली-गलौज की और मारपीट की।

Check Also

27 जुलाई को होगी आरओ/एआरओ परीक्षा,जिलाधिकारी ने बैठक में दिए आवश्यक निर्देश

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो)। फर्रूखाबाद के कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *