हरियाणा के सियासी दंगल में उतरेंगे भारत के दो अतंर्राष्ट्रीय खिलाडी विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया,लड़ेंगे विधानसभा चुनाव!

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) हरियाणा के सियासी दंगल में भारत के दो अतंर्राष्ट्रीय खिलाडी विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया भी किस्मत आजमाते दिख सकते हैं। इन अटकलों को बल तब और मिला, जब दिल्ली में बजरंग और विनेश फोगाट ने नेता प्रतिपक्ष एंव कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की।
हरियाणा चुनाव के लिए कैंडिडेट लिस्ट जारी होने से ठीक पहले दोनों पहलवानों का राहुल गांधी से मिलना बड़ा संकेत है। हालांकि, कांग्रेस ने अभी हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नहीं की है। राहुल गांधी से मुलाकात के बाद चर्चा और तेज हो गई है कि विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया इस बार का चुनाव कांग्रेस के टिकट पर लड़ सकते हैं। हालांकि, जब तक आधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं हो जाता या फिर कैंडिडेट लिस्ट नहीं आ जाती, तब तक यह कहना मुश्किल है।
इस बीच कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने सोमवार को बैठक की थी। इस बैठक में कमेटी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 34 उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया था। सूत्रों ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का नाम भी सोमवार को मंजूर की गई सूची में शामिल है। कांग्रेस के हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा कि बुधवार तक अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट के चुनाव लड़ने को लेकर जारी अटकलों पर भी बुधवार तक विराम लग जाएगा। राज्य की स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा 49 नामों की सूची पेश की गई, जिनमें से 34 को मंजूरी दे दी गई है और 15 लंबित हैं।
हालांकि, कांग्रेस के कैंडिडेट लिस्ट जारी न होने की एक और वजह है। हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर बातचीत जारी है। दोनों पार्टियां पहले से ही सीट बंटवारे को लेकर बातचीत कर रही हैं। आम आदमी पार्टी के सूत्र ने बताया कि आम आदमी पार्टी विधानसभा की कुल 90 में से 10 सीटों की मांग कर रही है, जबकि कांग्रेस केवल सात सीटें देने को तैयार है। आप के सूत्रों ने बताया कि पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के सी वेणुगोपाल के बीच पहले ही दो दौर की बातचीत हो चुकी है और एक-दो दिन में उनकी फिर से मुलाकात होने की संभावना है। हरियाणा में पांच अक्टूबर को मतदान होगा और आठ अक्टूबर को मतगणना होगी।

Check Also

प्रयागराज में आंदोलित छात्रों को मेरा पूर्ण समर्थन : अखिलेश यादव

प्रयागराज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी में प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *