जब हमें सड़क पर घसीटा जा रहा था, तब कांग्रेस हमारे साथ खड़ी थी : विनेश फोगाट

‘‘ओलंपिक्स में जो हुआ वो सब खुल के बताऊंगी : विनेश फोगाट’’
नई दिल्ली।  (आवाज न्यूज ब्यूरो)
कांग्रेस में शामिल होने के बाद विनेश फोगाट ने कहा कि देशवासियों का धन्यवाद करना चाहती हूं। कांग्रेस पार्टी का धन्यवाद करती हूं, वो कहते हैं ना कि बुरे वक्त में पता चलता है। जब हम रोड पर घसीटे जा रहे थे तो भाजपा को छोड़कर देश की सभी पार्टी हमारे साथ खड़ी थी। हमारे दर्द को समझ पा रही थी। कांग्रेस में शामिल होने से पहले पहलवान विनेश फोगाट ने भारतीय रेलवे से दिया इस्तीफा
अर्न्तराष्ट्रीय पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया है। कांग्रेस पार्टी से जुड़ने के साथ ही विनेश फोगाट ने उस समय का जिक्र किया जब उन्हें सड़क पर घसीटा जा रहा था। उन्होंने बताया कि कैसे उस समय कांग्रेस ने उनका सपोर्ट किया। उन्होंने कहा कि बृजभूषण शरण सिंह को पूरी बीजेपी पार्टी सपोर्ट कर रही। हमारे साथ में विपक्ष खड़ा है। हम जब रोड पर घिसट रहे थे तो कांग्रेस पहली पार्टी थी जो हमारे सपोर्ट में खड़ी थी। उनको जो सपोर्ट मिल रहा तो आज हमारा परिवार हमारे सपोर्ट में खड़ा है। ऐसे में हमें एक ताकत मिलेगी, एक हौसला मिलेगा।
विनेश फोगाट ने कहा कि मैं गर्व महसूस कर रही हूं कि मैं एक ऐसी पार्टी और विचारधारा के साथ हूं जो महिलाओं के साथ अन्याय और बुरे बर्ताव के खिलाफ खड़ी है। रेसलिंग में जिस तरीके से हमने काम किया है, बीजेपी आईटी सेल ने यह साबित करने की कोशिश की थी कि हम बुझे हुए कारतूस हैं। हम खत्म हो गए हैं। उन्होंने कहा मैं नेशनल नहीं खेलना चाहती लेकिन मैंने नेशनल चैंपियनशिप खेली, मैंने ट्रायल दिया। मैं ओलम्पिक में गई, फाइनल में भी गई लेकिन परमात्मा को कुछ और मंजूर था। परमात्मा ने देश की सेवा करने का मौका दिया है।
विनेश फोगाट ने कहा कि आपको भी पता होगा कि इतनी बड़ी लड़ाई बिना हौसले बिना ताकत के नहीं लड़ी जाती है। और लड़ाई को अंजाम तक पहुंचा के उस दिन हम आपसे बात करेंगे। ओलंपिक्स में जो हुआ वो सब खुल के बताऊंगी। बरसों की मेहनत के बाद मैं वहां पहुंची थी। जो भी हुआ कैसे हुआ वो सब एक दिन डिटेल में बताऊंगी। उसके लिए मुझे इमोशनली तैयार होना होगा। थोड़ा सा आपको सब्र रखना होगा।
विनेश फोगाट ने कहा कि हमने कहा था कि अभी हमारी लड़ाई खत्म नहीं हुई है। कोर्ट में केस चल रहा। बृजभूषण शरण सिंह को पूरा बीजेपी पार्टी सपोर्ट कर रही है। हमारे साथ में विपक्ष खड़ा है। हम जब रोड पर घिसट रहे थे तो कांग्रेस पहली पार्टी थी जो हमारे सपोर्ट में खड़ी थी। उनको जो सपोर्ट मिल रहा तो आज हमारा परिवार हमारे सपोर्ट में खड़ा है। ऐसे में हमें एक ताकत मिलेगी, एक हौसला मिलेगा। आपको भी पता होगा कि इतनी बड़ी लड़ाई बिना हौसले बिना ताकत के नहीं लड़ी जाती है। और लड़ाई को अंजाम तक पहुंचा के उस दिन हम आपसे बात करेंगे।

Check Also

प्रयागराज में आंदोलित छात्रों को मेरा पूर्ण समर्थन : अखिलेश यादव

प्रयागराज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी में प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *