नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर माहौल गरम है। ऐसे में हर पार्टी ने कमर कसनी शुरू कर दी है। हरियाणा में जब से विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने कांग्रेस का दामन थामा है। उस समय से राजनीति गरमाई हुई है। इसके बाद से लगातार डब्लूएफआई के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह के कई बयान सामने आ चुके हैं। बृजभूषण शरण सिंह ने आज भी (08 सितम्बर) को विनेश फोगाट को लेकर बयान दिया कि उन्हें बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओर से फोन कर मीडिया से बात न करने की सलाह दे दी गई है। उन्हें कहा गया है कि इससे हरियाणा का चुनाव प्रभावित हो सकता है।
उन्होंने आगे कहा कि महाभारत के समय पांडवों ने द्रौपदी को दांव पर लगाया था। देश ने आज तक इस बात के लिए पांडवों को माफ नहीं किया है। ऐसे ही जो दांव हुड्डा परिवार ने हमारी बहन-बेटियों के सम्मान को दांव पर लगाकर खेला है। आपको बता दें कि विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के कांग्रेस के पाले में जाने के बाद से बृजभूषण शरण सिंह का हमला लगातार जारी है। वह पहलवानों पर बयानों के जरिए हमला कर रहे हैं। इस क्रम में उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व पर भी निशाना साधा है।
दरअसल, पिछले वर्ष जनवरी में बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों की ओर से यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था। इसके बाद मामला कोर्ट तक पहुंचा। इस मामले में देश के टॉप रेसलर्स साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट समेत देश के शीर्ष पहलवान जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे थे। हालांकि अब बृजभूषण पूरे मामले को राजनीतिक करार देने में जुटे हैं। महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न का केस दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में चल रहा है। ऐसे में भाजपा शीर्ष नेतृत्व की ओर से उन्हें शांत रहने की हिदायत दिए जाने की बात कही जा रही है।
बताया जा रहा है कि हरियाणा में चुनाव के मद्देनजर बृजभूषण शरण सिंह को ऐसे निर्देश दिये गए हैं। क्योंकि सीधे तौर पर बृजभूषण का विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया पर बयान देने से दाव उल्टा पड़ सकता है। इसलिए ऐसी कोई भी बात न कही जाए, जिससे हरियाणा में बीजेपी का वोटबैंक प्रभावित हो।
Check Also
प्रयागराज में आंदोलित छात्रों को मेरा पूर्ण समर्थन : अखिलेश यादव
प्रयागराज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी में प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में …