नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) शराब घोटाले में सुप्रीम कोर्ट से आज सीबीआई के केस में जमानत मिलने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री शाम को तिहाड़ जेल से बाहर आ गए। उन्हें जेल के बाहर रिसीव करने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, राज्यसभा सदस्य संजय सिंह, राघव चड्ढा समेत सारी टॉप लीडरशिप पहुंची थी। जेल से बाहर आने पर अरविंद केजरीवाल का ढोल-ताशों के साथ स्वागत किया गया।
अरविंद केजरी ने जेल से बाहर आने के बाद अपने संबोधन में कहा कि मैं भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। भगवान की कृपा से आज मैं आप लोगों के बीच आ सका। केजरीवाल ने कहा कि वह देश के उन लाखों-करोड़ों लोगों का भी शुक्रिया अदा करना चाहते हैं जिन्होंने उनकी रिहाई के लिए दुआएं की। उनकी रिहाई के लिए मंदिर गए, मस्जिद गए और गुरुद्वारों में गए। उन्होंने कहा कि मेरा जीवन देश के लिए समर्पित है। उनके शरीर का एक-एक कतरा खून का एक-एक कतरा देश के लिए समर्पित है। मैंने जिंदगी में बहुत संघर्ष किए, बड़े-बड़े संघर्ष किए, भगवान ने हमेशा उनका साथ दिया। वह सच्चे थे, इमानदार थे इसलिए भगवान ने उन्हें ताकत दी, उनका साथ दिया। इन लोगों ने उन्हें जेल में भेज दिया कि केजरीवाल का हौसला टूट जाएगा। लेकिन आज मैं जेल से बाहर आया हूं तो मेरा हौसला सौ गुना बढ़ गया है। मेरी ताकत सौ गुना बढ़ गई है। इनकी कोशिश मेरी ताकत को कम नहीं कर सकती है। केजरीवाल ने कहा कि जितनी भी यह राष्ट्र विरोधी ताकतें हैं जो देश के विकास को रोक रही हैं, देश को बांटने का काम कर रही है, इनके खिलाफ जिंदगी भर मैं लड़ा हूं और आगे भी लड़ता रहूंगा।
Check Also
प्रयागराज में आंदोलित छात्रों को मेरा पूर्ण समर्थन : अखिलेश यादव
प्रयागराज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी में प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में …