फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जनपद के प्रभारी मंत्री बनाये जानें के बाद प्रथम बार जिले में आये योगी सरकार के पर्यटन मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह को ब्राहम्णों के विरोध का सामना करना पड़ा। डा. विपुल अग्रवाल के अस्पताल में हुई मारपीट के मामले में आये ब्राहम्णों ने पीडित के पक्ष में भाजपा कार्यालय के बाहर मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करके धरना दिया।
दरअसल बीते दिन कादरी गेट स्थित डा. विपुल अग्रवाल के अस्पताल में व बाहर मारपीट की घटना हुई थी। जिसमे पुलिस नें दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया था। जिसके चलते पीड़ित पूर्व छात्र संघ महामंत्री व मेडिकल संचालक पंकज अवस्थी के परिजन और उसके समर्थन में आए दर्जनों ब्राहम्ण बीजेपी कार्यालय आ धमके और धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। पंकज अवस्थी के साथ आये लोगों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। भीड़ ने मंत्री पर जाति विशेष की मदद का आरोप लगाकर नारेबाजी की। सीओ अमृतपुर रविन्द्र नाथ राय से भी पुलिस की नोकझोंक हुई। काफी देर हो-हल्ला के बाद मंत्री बाहर निकलकर आये और धरना दे रहे ब्राहम्णों से बात की। धरना दे रहे पंकज अवस्थी ने कार्यवाही को न्याय संगत नही बताया, जिसके बाद मंत्री ने जल्द कार्यवाही का भरोसा दिया। धरने में अमन अवस्थी, सुबोध शुक्ला, रामवीर शुक्ला, विमलेश मिश्रा, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राजीव चतुर्वेदी, सौरभ मिश्रा आदि प्रमुख रूप से प्रदर्शन में शामिल रहे।
Check Also
आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …