लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर कार्रवाई को लेकर बड़ा आदेश दिया है, लेकिन फिर भी बुलडोजर कार्रवाई को लेकर विवाद थमनें का नाम नहीं ले रहा है। मिली जानकारी के अनुसार अब सिर्फ सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जे पर ही बुलडोजर चल सकेगा। वहीं इस बीच समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार (20 सितम्बर) को गोरखपुर में बुलडोजर की शव यात्रा निकाली है। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने रूमाल पर प्लास्टिक का बुलडोजर रखा और राम नाम सत्य का नारा लगाया।
इसके अलावा कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर शहर के पंत पार्क से जिलाधिकारी कार्यालय तक भी पैदल मार्च निकाला और योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, सपा कार्यकर्ताओं ने बुलडोजर को लेकर सुप्रीम के आदेश पर खुशी जताई है।
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने डिमोलिशन यानी बुलडोजर एक्शन पर मंगलवार को रोक लगा दी है। ऐसे में यह रोक 1 अक्टूबर तक के लिए लगाई गई है। इस मामले में कोर्ट का कहना है कि सार्वजनिक अतिक्रमण पर ही एक्शन होगा।
Check Also
आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …